ओबीसी वर्ग की कटऑफ ईडब्ल्यूएस से अधिक
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 में जनरल कैटेगरी की कटऑफ (UPSC CSE Prelims Cut Off 2024) 87.98 रही। मुख्य परीक्षा में 729 और फाइनल की कटऑफ 947 रही। वहीं प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा के चरणों में ओबीसी वर्ग की कटऑफ ईडब्ल्यूएस से अधिक रही। जहां एक तरफ ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 85.92 है तो वहीं ओबीसी की कटऑफ 87.28 है। SC की कटऑफ 79.03 और ST की कटऑफ 74.23 रही। मेन्स में ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 696, ओबीसी 702, एससी 685 और एसटी की 684 रही। टॉप 5 में तीन लड़कियों का नाम
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी परीक्षा में 1009 उम्मीदवारों ने सफलता पाई। प्रयागराज की शक्ति दुबे ने AIR प्रथम रैंक हासिल करके टॉप किया है। टॉप 5 में तीन लड़कियां हैं। दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल है, तीसरे पर डोंगरे अर्चित पराग, चौथे पर शाह मार्गी चिराग औ पांचवे पर आकाश गर्ग ने टॉप किया है। इस बार यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए आयोजित इंटरव्यू 17 अप्रैल तक चले थे। इंटरव्यू राउंड की परीक्षा की शुरुआत 7 जनवरी 2025 से हुई थी। यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा (UPSC CSE Main Exam) में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था।
टॉपर ने दी सलाह, जान से ज्यादा नहीं कोई एग्जाम
यूपीएससी सीएसई 2024 में प्रथम स्थान हासिल करने वाली
शक्ति दुबे उत्तर प्रदेश की प्रयागराज से हैं। शक्ति दुबे ने 7 साल की कड़ी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है। शक्ति दुबे ने अन्य अभ्यर्थियों से कहा कि हमेशा याद रखें कि यूपीएससी भी अन्य परीक्षाओं की तरह बस एक एग्जाम है, आपके जीवन से ज्यादा नहीं। यदि आपको विश्वास है कि आप सुधार कर सकते हैं और आपका परिवार आपका समर्थन करता है तो इतना काफी है।