Engineering: व्यवस्था दुरुस्त करने की तैयारी
एमटेक कोर्स शुरू होने से बीटेक पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में जाने की आवश्यकता कम होगी। वर्तमान में हर साल राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में करीब 11 से 12 हजार छात्र नामांकन लेते हैं, जिनमें से करीब 80-85 प्रतिशत छात्र बीटेक पूरा करते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इन छात्रों में से लगभग 30 प्रतिशत एमटेक की पढ़ाई के लिए बिहार से बाहर जाते हैं। विभाग ने सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को AICTE((All India Council for Technical Education) से पीजी कोर्स की मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन करने को कहा है। इसके साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति और आवश्यक व्यवस्था को भी तैयार किया जा रहा है।
M.Tech Course: फिलहाल इन कॉलेजों में हो रही एमटेक की पढ़ाई
- मुजफ्फरपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)
- भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (BCE)
- नवादा के चंडी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज (NCE)
- दरभंगा, गया, कटिहार, वैशाली, पश्चिम चंपारण, सुपौल और अररिया के इंजीनियरिंग कॉलेज।
M.Tech: इसी सत्र से शुरू होगा कोर्स
विज्ञान व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह के अनुसार, इस शैक्षणिक सत्र से आधा दर्जन कॉलेजों में एमटेक की शुरुआत करने का लक्ष्य है। आगे चलकर सभी कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके लिए मुकम्मल तैयारियां की जा रही हैं।