अगले 5 सालों में 75000 नई मेडिकल सीटें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संसद में यह जानकारी दी कि नीट यूजी की सीटें बढ़कर 1,18,190 और मेडिकल पीजी की सीटें बढ़कर 74,306 हो गई हैं। वहीं सरकार की ओर से 1 फरवरी 2025 को पेश बजट में अगले 5 सालों में 75000 नई मेडिकल सीटें जोड़ने का ऐलान किया गया। सरकार ने इस योजना पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। दरअसल, संसद में सरकार से सवाल पूछा गया था, “ क्या सरकार ने अगले 5 सालों में
मेडिकल कॉलेजों में 75000 मेडिकल सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है। यदि हां तो योजना का ब्योरा क्या है और यह इजाफा नए मेडिकल कॉलेज खोलकर, मौजूदा कॉलेजों की क्षमता बढ़ाकर या दोनों तरह से किया जाएगा?” इस सवाल के जवाब में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मेडिकल सीटों में इजाफा निरंतर होने वाली प्रक्रिया है। सरकार इसके लिए प्रयासरत है।
मेडिकल सीट्स
मेडिकल कॉलेजों की संख्या 2014 से पहले 387 थी जोकि 101.5 प्रतिशत इजाफे के साथ अब 780 हो गई है। वहीं MBBS Seats की संख्या पहले 51,348 थी जोकि बाद में 1,18,190 हो गई है। पीजी सीटों बढ़ोत्तरी हुई है। 2014 के पहले – 51,348 2014 के बाद- 1,18,190 (30 प्रतिशत वृद्धि के साथ)
आरएमएल में बढ़ेंगी सीट्स
वहीं राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मरीजों की देखभाल और बेहतर सुविधा के लिए अस्पताल का विस्तार किया जा रहा है। इसी योजना के तहत हॉस्पिटल में MBBS Seats की संख्या में वृद्धि होगी। सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर 250 की जाएगी। इसके अलावा अस्पताल में 666 नए बिस्तर जोड़े जाएंगे।