scriptनीट रजिस्ट्रेशन के बीच जानिए परीक्षा से जुड़े 3 बड़े बदलाव, सभी कैंडिडेट्स को मिलेंगे 3 घंटे | NEET UG registration 2025 starts know the 3 Big Changes exam time extend and 2 more thing will change in neet ug 2025 exam | Patrika News
शिक्षा

नीट रजिस्ट्रेशन के बीच जानिए परीक्षा से जुड़े 3 बड़े बदलाव, सभी कैंडिडेट्स को मिलेंगे 3 घंटे

NEET UG 2025: इस बार नीट परीक्षा में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा की अवधि में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं। यहां देखें-

भारतFeb 08, 2025 / 11:19 am

Shambhavi Shivani

NEET UG
NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए शुक्रवार यानी कि 7 फरवरी 2025 को रजिस्ट्रेशन लिंक जारी कर दिया है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 मार्च 2025 है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन करें। इस बार नीट परीक्षा को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा की अवधि में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं। 
यह भी पढ़ें

AI में है शानदार फ्यूचर, करियर बनाने के लिए करें ये कोर्स

नीट यूजी के तीन बड़े बदलाव 

परीक्षा अवधि घटी 

परीक्षा की अवधि में बदलाव किया गया है। पहले परीक्षा 3 घंटे 20 की होती थी। इस बार परीक्षा की अवधि 3 घंटे निर्धारित की गई है। पहले सवाल पढ़ने के लिए 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता था। वहीं पेपर पूर्व की तरह 720 अंकों का होगा।

180 प्रश्न आएंगे 

छात्रों को अब तक 200 में से 180 प्रश्न हल करने होते थे। लेकिन इस बार प्रश्नों की संख्या घटाकर 180 कर दी गई है। हालांकि, ऑप्शनल प्रश्न की व्यवस्था नहीं की गई है। बता दें, विभिन्न परीक्षा की तरह NEET UG में भी ऑप्शनल प्रश्नों की सुविधा कोविड के दौरान की गई थी। लेकिन इस बार इसे खत्म कर दिया गया है। 

अपार आईडी जरूरी नहीं

एनटीए ने यह भी कहा है कि NEET UG 2025 के रजिस्ट्रेशन के लिए अपार आईडी (APAAR ID ) जरूरी नहीं है। नीट यूजी रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार अन्य डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। NTA ने 14 जनवरी 2025 को जारी एक नोटिस में कैंडिडेट्स को अपनी आधार डिटेल्स अपडेट करने और अपने अपार आईडी (APAAR ID) को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया था। 

नीट के जरिए MBBS और इन कोर्सेज में मिलता है एडमिशन 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर वर्ष मेडिकल कॉलेज में एडमिशन (MBBS Admission) के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा नीट आयोजित की जाती है। नीट यूजी से देश भर में MBBS, बीएएमस, BUMS, बीएसएमएस और बीएचएमस, बैचलर ऑफ डेंटल स्टडीज (बीडीएस) और बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री (बीवीएससी एंड एएच) कोर्सेज में दाखिल मिलता है। 
यह भी पढ़ें

प्लेसमेंट में IIT BHU ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, छात्र को मिली 2.2 करोड़ की नौकरी

इस तरह करें आवेदन

नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां नीट यूजी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन कर लें और फिर आवेदन फॉर्म भर लें। यदि किसी कैंडिडेट को नीट यूजी परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है या रजिस्ट्रेशन संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं। इसके अलावा 011-40759000 पर कॉल कर या neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल के माध्यम से अपनी किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Hindi News / Education News / नीट रजिस्ट्रेशन के बीच जानिए परीक्षा से जुड़े 3 बड़े बदलाव, सभी कैंडिडेट्स को मिलेंगे 3 घंटे

ट्रेंडिंग वीडियो