छात्र ने पूछा लीडरशिप से जुड़ा सवाल
बिहार के एक छात्र विराज ने
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान पीएम से कहा, “आप इतने बड़े ग्लोबल लीडर हैं, कुछ ऐसी बातें शेयर कीजिए जो लीडरशिप से संबंधित हो और जिससे हम बच्चों को आगे बढ़ने में मदद मिले।” पीएम को यह सवाल बहुत ही पसंद आया और उन्होंने कहा कि बिहार का लड़का हो और राजनीति का सवाल न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। पीएम ने आगे कहा कि बिहार के लोग बड़े तेजस्वी होते हैं।
पीएम ने बताए लीडर होने के गुण
पीएम ने अन्य बच्चों से भी पूछा कि क्या उनके भी मन में लीडरशिप का सवाल आता है। कई बच्चों ने ‘हां’ में जवाब दिया। इस पर पीएम ने कहा कि लीडर वो होता है जिसमें टीम लीड करने की भाव हो। पीएम ने इसे एक उदाहरण से समझाया। उन्होंने कहा कि जैसे मान लेते हैं क्लास मॉनिटर ने आपको कोई होमवर्क दिया और आपने उसे नहीं बनाया। यहां पर एक लीडर का गुण ये है कि वो न सिर्फ ये देखे कि काम पूरा नहीं हुआ बल्कि ये भी देखे कि काम पूरा नहीं करने के पीछे क्या कारण रहा, कौन सी ऐसी कठिनाई आई जिसके कारण काम पूरा नहीं हुआ।