Rajasthan PTET 2025 Registration: ये होनी चाहिए योग्यता
इस परीक्षा के लिए दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 50% अंक हों। साथ ही राजस्थान के आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा व तलाकशुदा महिलाएं) के लिए न्यूनतम अंक सीमा 45% निर्धारित है। चार वर्षीय बीए-बीएड/बीएससी-बीएड कोर्स के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा 45% रखी गई है।
Rajasthan PTET 2025: आवेदन शुल्क व उम्र सीमा
आवेदन शुल्क की बात करें तो परीक्षा में आवेदन करने के लिए सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 500 रूपये का शुल्क जमा करना होगा। वहीं आयु की न्यूनतम सीमा 1 जनवरी 2025 तक 17 वर्ष निर्धारित की गई है।
Rajasthan Ptet Exam 2025: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “PTET 2025 Apply” लिंक पर क्लिक करना होगा।
रजिस्ट्रेशन कर जरूरी जानकारी भरें।
डाक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।