Rajasthan PTET 2025: चार वर्षीय कोर्सों पर अस्थायी रोक
राज्य सरकार के निर्देशानुसार, फिलहाल चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए.-बी.एड. तथा बी.एससी.-बी.एड. कोर्सों (Four-Year Integrated BABEd & BScBEd Programmes) के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। इन कोर्सों के संबंध में कोई भी निर्णय या प्रक्रिया राज्य सरकार के आगामी आदेशों के अनुसार ही आगे बढ़ाई जाएगी। फिलहाल केवल दो वर्षीय बी.एड. कोर्स के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।Rajasthan PTET Eligibility: ये होनी चाहिए योग्यता
दो वर्षीय बीएड कार्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदक को ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांगजन, विधवा व तलाकशुदा महिलाएं, जो कि राजस्थान की मूल निवासी हैं, उनके लिए न्यूनतम अंक सीमा 45% निर्धारित की गई है। सभी वर्गों के आवेदकों को आवेदन के लिए 500 रूपये शुल्क जमा करना होगा।
Rajasthan PTET 2025 Form Date: आवेदन तारीख बढ़ाई गई थी आगे
आवेदन करने के लिए आवेदन तारीख को आगे बढ़ाया गया था। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर 05 मई किया गया था। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) को लगातार आवेदन तिथि बढ़ाने संबंधी अनुरोध मिल रहे थे। परीक्षाओं की व्यस्तता के चलते कई विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सके थे। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आवेदन की समय सीमा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।