Richa Ghosh Education: कितनी पढ़ी-लिखी हैं यह खिलाड़ी?
स्टार क्रिकेटर ऋचा घोष की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई उनके शहर से हुई है। ऋचा घोष पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई-लिखाई सिल्लीगुड़ी के ही Margaret Sister Nivedita English School से की है। 11 साल से भी कम उम्र से ऋचा क्रिकेट खेल रही है। उन्होंने अंडर 19 में भी बेहतरीन प्रदर्शन कई मैच में किया है।
Richa Ghosh: पिता चाहते थे टेबल टेनिस खिलवाना
ऋचा के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी टेबल टेनिस खेले और उसी में अपना करियर बनाये। इसके पीछे उनके पिता की यह सोच थी कि क्रिकेट के लिए बेटी को शहर भेजना पड़ेगा, टेबल टेनिस में ऐसा नहीं करना पड़ेगा। लेकिन ऋचा का मन टेबल टेनिस में नहीं लगा। जिसके बाद ऋचा कोलकाता गईं और क्रिकेट में ट्रेनिंग में लेने लगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की कई रैंकिंग में भी ऋचा का नाम शामिल है।