रेलवे ने एनटीपीसी परीक्षा की तारीख में किया बदलाव (RRB NTPC Revised Exam Date)
नई तारीख की परीक्षा के लिए अब एडमिट कार्ड 1 जून 2025 को जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स अपने यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड के साथ लॉगिन करके संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 5 जून से शुरू होगी और 24 जून तक चलेगी। 16 दिन में खत्म होगी परीक्षा
पहले ये परीक्षा 23 जून को खत्म होने वाली थी। यह बदलाव भारी संख्या में प्राप्त आवेदनों और प्रशासनिक तैयारियों को ध्यान में रखकर किया गया है। इसका मतलब है कि आरआरबी एनटीपीसी की जो भर्ती परीक्षा 15 दिनों में खत्म होनी थी, अब वो 16 दिनों में खत्म होगी।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होमपेज पर एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें
- यूजर आईडी और पासवर्ड डालें
- इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा
- इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें
परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले कैंडिडेट्स का आधार से जुड़ा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण परीक्षा केंद्र में किया जाएगा। कैंडिडेट्स अपने साथ एडमिट कार्ड और आधार कार्ड लेकर आएं। आरआरबी एनटीपीसी 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, जिनमें से प्रत्येक एक अंक का होगा, जिसे 90 मिनट में पूरा करना होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई की नकारात्मक अंकन लागू किया जाएगा।