RRB Technician Result: परीक्षा और आपत्ति प्रक्रिया
यह परीक्षा 19 और 20 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया था। टेक्नीशियन ग्रेड-3 के परिणाम की घोषणा बाद में की जाएगी।
RRB: इतने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 14,000 से अधिक पद भरे जाएंगे। इनमें टेक्नीशियन ग्रेड-1 के 1,092 पद, टेक्नीशियन ग्रेड-3 (ओपन लाइन) के 8,052 पद और टेक्नीशियन ग्रेड-3 (वर्कशॉप) के 5,154 पद शामिल हैं। फिलहाल केवल टेक्नीशियन ग्रेड-1 के नतीजे जारी किए गए हैं। रेलवे ने इस भर्ती के लिए 9 मार्च से 8 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।
RRB Technician Result: परीक्षा पैटर्न और कटऑफ मानदंड
टेक्नीशियन ग्रेड-1 पद के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में 90 मिनट में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे। पास होने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40%, ओबीसी और एससी वर्ग को 30%, तथा एसटी वर्ग को 25% अंक हासिल करने थे।