scriptSarkari Naukri 2025: कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल ने 500 से ज्यादा पदों के लिए निकाली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स | Sarkari Naukri 2025 Agricultural Scientist Selection Board has released recruitment for more than 500 posts | Patrika News
शिक्षा

Sarkari Naukri 2025: कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल ने 500 से ज्यादा पदों के लिए निकाली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

ASRB Exam 2025: जरुरी तारीखों की बात करें तो कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) द्वारा आयोजित नेट, एआरएस, एसएमएस और एसटीओ पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल 2025 से चालू है।

भारतMay 04, 2025 / 03:44 pm

Anurag Animesh

Sarkari Naukri 2025

File Photo

ASRB Exam 2025: कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (ASRB), जो कि भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन कार्य करता है, ने वर्ष 2025 के लिए संयुक्त परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस परीक्षा के माध्यम से नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET), एग्रीकल्चर रिसर्च सर्विस (ARS), सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS) और सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (STO) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

संबंधित खबरें

यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG Dress Code: नीट परीक्षा कल, जान लें ड्रेस कोड, जरुरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट सहित अन्य जरुरी गाइडलाइन

ASRB Exam 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

जरुरी तारीखों की बात करें तो कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) द्वारा आयोजित नेट, एआरएस, एसएमएस और एसटीओ पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल 2025 से चालू है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान भी 21 मई 2025 तक किया जा सकता है। साथ ही प्रारंभिक परीक्षा 2 से 4 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुरू होने की तिथि: 22 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 21 मई 2025
प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि: 2 से 4 सितंबर 2025

ASRB Vacancy 2025

कुल पदों का विवरण

पद का नामरिक्तियाँ
सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS)41
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (STO)83
एग्रीकल्चर रिसर्च सर्विस (ARS)458
नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET)— (केवल पात्रता)
कुल पद582

इतना लगेगा आवेदन शुल्क

श्रेणीNETSMS/ STOARS
सामान्य वर्ग₹1000₹1000₹2000
EWS/ OBC₹500₹800₹1300
SC/ ST/ PwBD/ महिलाएं/ ट्रांसजेंडर₹250₹0 (NIL)₹250

Sarkari Naukri 2025: योग्यता और आयु सीमा


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होना आवश्यक है। न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 32 से 35 वर्ष के बीच पद के अनुसार तय की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

Hindi News / Education News / Sarkari Naukri 2025: कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल ने 500 से ज्यादा पदों के लिए निकाली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो