scriptSarkari Naukri 2025: उत्तर प्रदेश में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों के लिए निकली भर्ती, 12वीं पास ले सकते हैं नौकरी, ऐसे करें आवेदन | Sarkari Naukri 2025 Recruitment for the posts of Computer Operator in Uttar Pradesh 12th pass can get the job | Patrika News
शिक्षा

Sarkari Naukri 2025: उत्तर प्रदेश में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों के लिए निकली भर्ती, 12वीं पास ले सकते हैं नौकरी, ऐसे करें आवेदन

Job Alert: इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही, कंप्यूटर या आईटी से संबंधित पीजी डिप्लोमा या ओ लेवल सर्टिफिकेट अनिवार्य किया गया है।

भारतFeb 17, 2025 / 11:54 am

Anurag Animesh

Sarkari Naukri 2025

Sarkari Naukri 2025

Job Alert: युवाओं के लिए नौकरी पाने सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन रोजगार संगम की वेबसाइट पर जारी किया गया है, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 18 मार्च 2025 तयकी गई है, जिसके बाद आवेदन नहीं किया जा सकता है।
यह खबर पढ़ें:- प्लेसमेंट के मामले में b.tech कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

Computer Operator Jobs: ये होनी चाहिए योग्यता


इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही, कंप्यूटर या आईटी से संबंधित पीजी डिप्लोमा या ओ लेवल सर्टिफिकेट अनिवार्य किया गया है। उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी में डाटा एंट्री सॉफ्टवेयर पर काम करने की जानकारी होनी चाहिए। इस पद के लिए किसी तरह का पूर्व अनुभव आवश्यक नहीं है, यानी फ्रेशर उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
यह खबर पढ़ें:- नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसे दिगज्जों ने इस University से की है पढ़ाई, जानिये कैसे मिलेगा एडमिशन

Sarkari Naukri 2025: इतनी मिलेगी सैलरी


इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन 10,001 रुपये से 20,000 रुपये के बीच मिलेगा, जिसमें औसतन 11,020 रुपये तक का मासिक वेतन हो सकता है। इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। यह भर्ती उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के लिए निकाली गई है।और इसके तहत कुल 3 पदों को भरा जाएगा। यह रिक्तियां B K Engineering संस्थान में कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए जारी की गई हैं। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ साभगी जरुरी डाक्यूमेंट्स साथ ले जाने होंगे।

Hindi News / Education News / Sarkari Naukri 2025: उत्तर प्रदेश में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों के लिए निकली भर्ती, 12वीं पास ले सकते हैं नौकरी, ऐसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो