Muharram Holiday: मुहर्रम कब मनाया जाएगा?
इस महीने छात्रों को एक विशेष अवकाश 7 जुलाई (सोमवार) को मिल सकता है, जब मुहर्रम मनाया जाएगा। देश के कई राज्यों में इस दिन स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि मुहर्रम की छुट्टी 6 या 7 में से किसी एक दिन हो सकती है। यह इस बात पर निर्भर करती है कि चांद किस दिन दिखाई देता है। इसके अलावा, जुलाई में छात्रों को हर रविवार को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा, जो इस प्रकार हैं:
13 जुलाई– दूसरा रविवार
20 जुलाई– तीसरा रविवार
27 जुलाई– चौथा रविवार
इस महीने कुल मिलाकर आधिकारिक तौर पर 5 दिन स्कूलों की छुट्टियां रहने वाली हैं।
School Holidays: मॉनसून के कारण छुट्टी हो सकती है
जहां कई राज्यों में स्कूल दोबारा खुल चुके हैं, वहीं कुछ हिस्सों में मॉनसून की छुट्टियां या भारी बारिश के चलते 10 से 15 जुलाई तक स्कूल बंद रहने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन द्वारा मौसम और क्षेत्रीय हालात के अनुसार छुट्टियों की घोषणा की जा सकती है। मोहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है। यह चांद दिखने पर निर्भर करेगी कि मोहर्रम 6 जुलाई को मनाया जाएगा या 7 जुलाई को छुट्टी रहेगी।