आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। कुछ पदों के लिए आयु 18 से 27 वर्ष, कुछ के लिए 18 से 30 वर्ष, कुछ के लिए 20 से 30 वर्ष और कुछ के लिए 18 से 32 वर्ष तक तय की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट मिलेगी। एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।SSC CGL 2025: पदों का विवरण
इस भर्ती के तहत असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, सुपरिटेंडेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, सेक्शन हेड, प्रिवेंटिव ऑफिसर, एग्जामिनर, सीबीआई और एनआईए में सब-इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, जेएसओ, डिविजनल अकाउंटेंट, ऑडिटर, जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, अपर डिविजनल क्लर्क और एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट सहित कई पद शामिल हैं।SSC CGL 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
ज्यादातर पदों के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री है। हालांकि, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) पद के लिए ग्रेजुएट डिग्री के साथ कक्षा 12वीं में गणित में कम से कम 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। वहीं, स्टैटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड-II पद के लिए अर्थशास्त्र, गणित या सांख्यिकी विषयों में ग्रेजुएट होना जरुरी है।इतना लगेगा आवेदा शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपया आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा। वहीं एससी,एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा।