UPSC: प्रमुख सेवाओं में पदों का वितरण
IAS– 180 पद
IFS– 55 पद
IPS– 150 पद
IA&AS– 28 पद
ICAS– 15 पद
ICLS – 46 पद
IDAS– 33 पद
IDES– 6 पद
IIS– 14 पद
IPoS– 14 पद
IP&TAFS– 12 पद
IRMS (Accounts) – 9 पद
IRMS (Personnel)– 5 पद
IRMS (Traffic)– 11 पद
IRPFS– 12 पद
IRS (C&IT)– 94 पद
IRS (IT)– 206 पद
ITS– 20 पद
AFHQCS– 42 पद
DANICS– 11 पद
DANIPS– 2 पद
Pondicherry Civil Services (Pondics)– 11 पद
Pondicherry Police Services (Pondips)– 3 पद
UPSC CSE 2025: आरक्षण का वर्ग-वार विवरण
AS के 180 पदों में से: अनारक्षित (UR): 74 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 47 अनुसूचित जाति (SC): 28 अनुसूचित जनजाति (ST): 13 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 18
UPSC: परीक्षा तिथि और चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए बुलाया जाता है। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए बुलाये जाते हैं। मुख्य परीक्षा कुल 1750 अंकों का होता है। इंटरव्यू(पर्सनैलिटी टेस्ट) 275 अंक का होता है। कुल मेरिट 2025 अंक के आधार पर तय की जाती है।