Cannes 2025 में उर्वशी रौतेला का अतरंगी जलवा, 4.5 लाख की महंगे तोते वाली क्लच बनी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
Cannes 2025: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने कान फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत की और अपने लुक से सबको प्रभावित किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपने महंगे क्लच को चूमते हुए नजर आई ।
Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की भव्य शुरुआत हो चुकी है। यह शानदार इवेंट फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा स्थित कान शहर में आयोजित हो रहा है। पहले ही दिन रेड कारपेट पर ग्लैमर और फैशन का बेहतरीन नजारा देखने को मिला, जहां कई जाने-माने सेलेब्रिटी अपनी एंट्री से फैंस को मंत्रमुग्ध कर गए।वहीं, उर्वशी रौतेला का जलवा भी Cannes फिल्म फेस्टिवल 2025 में देखने को मिला, जहां उन्होंने अपनी अदाओं से सभी का दिल जीत लिया।
रेड कारपेट पर उन्होंने एक बेहद अनोखा और अतरंगी आउटफिट कैरी किया था, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा उनका हाथ में थामा हुआ एक खास क्लच बैग। यह क्लच पैरेट डिजाइन में था।आइए जानते हैं उनके ओवरऑल लुक की डिटेल्स।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 उर्वशी रौतेला ने पहना कुछ हटके
इस बार रेड कारपेट पर उर्वशी रौतेला का अंदाज बिल्कुल अलग नजर आया, जहां उन्होंने अपने लुक में पक्षी, खासकर तोते की खूबसूरती को फैशन के जरिए खूबसूरती से पेश किया।उन्होंने डार्क ग्रीन रंग का स्ट्रैपलेस ट्यूब गाउन पहना था, जिसमें नीले, लाल और पीले रंग की खास कढ़ाई और डिटेलिंग थी। इस डिजाइन ने उनके आउटफिट को एक बेहतरीन स्टेटमेंट लुक दिया।उर्वशी का यह लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैशन लवर्स से खूब तारीफें बटोर रहा है।
उर्वशी रौतेला के तोते वाले क्लच की कीमत ने उड़ाए लोगों के होश
Cannes Film Festival 2025 उर्वशी रौतेला ने जब कान्स 2025 के रेड कारपेट पर कदम रखा, तो उनके ग्लैमरस लुक से ज्यादा चर्चा में रहा उनका अनोखा एक्सेसरी तोते के आकार का क्रिस्टल क्लच। यह कोई असली पक्षी नहीं था, बल्कि एक लग्जरी डिजाइनर क्लच था, जिसे उन्होंने बड़े खास अंदाज में हाथ में थाम रखा था।इतना ही नहीं, उर्वशी ने कैमरे के सामने इस क्लच को किस करते हुए पोज भी दिए। फैशन ऑब्जर्वर इंस्टाग्राम पेज ‘डाइट सब्या’ के मुताबिक, यह एक्सक्लूसिव क्लच मशहूर डिजाइनर जूडिथ लीबर द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसकी कीमत लगभग $5,495, यानी करीब ₹4,68,064.10 बताई जा रही है।
उनके इस लुक को और भी शाही टच दिया उनकी रंग-बिरंगी जेमस्टोन से सजी टियारा और मैचिंग इयररिंग्स ने, जो उन्हें बिल्कुल एक परियों की राजकुमारी जैसा लुक दे रहे थे। मेकअप की बात करें तो उर्वशी ने एक बोल्ड और ग्लैमरस लुक चुना। उनकी बैंगनी आईशैडो और आंखों के चारों ओर लगे राइनस्टोन स्टिकर्स ने उनके मेकअप को और भी खास बना दिया, जिससे उनका पूरा लुक रेड कारपेट के लिए एकदम परफेक्ट नजर आया।