scriptफतेहपुर में महाकुंभ से लौटते श्रद्धालुओं का भीषण हादसा,दो की मौत, तीन घायल | Horrible accident of devotees returning from Maha Kumbh in Fatehpur: two dead, three injured | Patrika News
फतेहपुर

फतेहपुर में महाकुंभ से लौटते श्रद्धालुओं का भीषण हादसा,दो की मौत, तीन घायल

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

फतेहपुरFeb 09, 2025 / 03:53 pm

Abhishek Singh

फतेहपुर जिले में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, कासगंज के अमापुर निवासी 22 वर्षीय अमन गुप्ता, मैनपुरी के आवास विकास कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय राहुल यादव, 20 वर्षीय अनमोल गुप्ता, 22 वर्षीय चिराग गुप्ता और 22 वर्षीय काव्य गुप्ता महाकुंभ में स्नान करने के बाद घर लौट रहे थे। जब उनकी दिल्ली नंबर की थार गाड़ी तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, तो कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कार में सवार अमन गुप्ता और राहुल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन श्रद्धालु, अनमोल, चिराग और काव्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रक के चालक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने शनिवार रात ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर भोजन किया और फिर केबिन में सो गए। रविवार सुबह करीब 7:30 बजे एक जोरदार धमाका सुनकर उनकी नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि एक कार ट्रक के पिछले हिस्से में घुसी हुई थी। तत्पश्चात, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर किया गया।
कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि यह हादसा तेज रफ्तार थार गाड़ी द्वारा खड़े ट्रक से टकराने के कारण हुआ। शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सूचना दी जा चुकी है, और मामले की जांच की जा रही है। यह हादसा महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा शोक का कारण बन गया है।

Hindi News / Fatehpur / फतेहपुर में महाकुंभ से लौटते श्रद्धालुओं का भीषण हादसा,दो की मौत, तीन घायल

ट्रेंडिंग वीडियो