यह भी मान्यता है कि होलिका की अग्नि बाधाओं और दरिद्रता को दूर करने में सक्षम होती है। इसलिए होली की रात तंत्र साधना के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है। साथ ही यदि आप जल्दी से जल्दी धन, सफलता और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो होली 2025 पर कुछ ज्योतिषीय उपाय आजमाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा और भक्त की लाइफ समस्या मुक्त हो जाएगी। आइये जानते हैं होली 2025 के उपाय (Holi Vastu Tips)
होली 2025 के ज्योतिषीय उपाय (Holika Dahan Ki Rakh Ke Upay)
पं. शिवम तिवारी के अनुसार होली के मौके पर धन, सफलता, सुख और समृद्धि के लिए ये 5 उपाय जरूर आजमाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी और सुख समृद्धि मिलेगी ..
बांस का पौधा लगाएं
Holi Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार होली के दिन घर में बांस का पौधा लाना शुभ होता है। ध्यान रखें कि इस पौधे में सात या ग्यारह डंडियां हों। मान्यता है कि इसका घर के सभी सदस्यों को शुभ और सकारात्मक फल मिलेगा।बांस का पौधा घर में होने से सकारात्मक ऊर्जा घर में आएगी और यह आर्थिक उन्नति में सहायक होगी। विशेष बात यह है कि इसे ज्योतिष नियमों के अनुरूप पूर्व दिशा या घर के लिविंग एरिया में रखें।

भगवान कृष्ण और राधा की तस्वीर लाएं
Radha Krishna Picture Vastu: वास्तु शास्त्र के अनुसार होली के दिन राधा-कृष्ण की तस्वीर को घर में स्थापित करना शुभ फलदायक है। इस होली उपाय से घर में धन, सुख और सौभाग्य लाने वाली ऊर्जा बढ़ेगी। इस तस्वीर को पूजा स्थल या बेडरूम में लगाया जा सकता है।होली के दिन सबसे पहले इस तस्वीर को गुलाल और पुष्प अर्पित करें फिर शुभ मुहूर्त में स्थापित करें। इसका भी ध्यान रखें कि यह तस्वीर उत्तर-पूर्व दिशा में रहे, होली का यह उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा का स्तर बनाए रखने में मददगार होता है।

घर में श्री यंत्र की स्थापना
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मां लक्ष्मी को श्री यंत्र अत्यंत प्रिय है। मान्यता है कि जिस घर, दुकान या व्यापारिक स्थल पर इस यंत्र की पूजा होती है, वहां खूब धन आता है। ऐसे में होली के दिन श्री यंत्र की विधिपूर्वक स्थापना, आर्थिक संकटों से मुक्ति दिलाता है।इससे धन-संपत्ति बढ़ती है। इसके अलावा होली की रात श्री यंत्र को गंगाजल से शुद्ध करें। इसके बाद लाल कपड़े पर स्थापित कर हल्दी, कुमकुम और चावल अर्पित कर दुकान, फैक्ट्री या तिजोरी में रख दें, इससे जल्दी आर्थिक लाभ मिलने लगता है।

पीपल के पेड़ की पूजा (Holi Ki Raat Ke Totke)
होली की रात तंत्र साधना की रात मानी जाती है। मान्यता है कि इस रात किए गए उपाय तुरंत प्रभाव देने लगते हैं। अगर आपको धन की तंगी या आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है तो होली की रात पीपल के पेड़ की पूजा जरूर करें।होलिका दहन की रात पीपल के वृक्ष के नीचे शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं और सात बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें। इस दौरान मां लक्ष्मी और विष्णु जी का ध्यान करें। यह होली उपाय घर में बरकत लाएगा और आर्थिक संकट दूर करेगा।
गोमती चक्र की पूजा
Holi Ki Raat Ke Totke: पारंपरिक धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि कोई व्यक्ति आपका पैसा नहीं लौटा रहा है या आपको लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा है तो होली की रात विशेष उपाय करना चाहिए। यह उपाय आपके अटके धन को वापस लाने में मदद करेगा।इसके लिए होलिका दहन के समय किसी चौराहे पर दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके एक छोटा गड्ढा खोदें, उसमें तीन गोमती चक्र रखें और जिस व्यक्ति ने पैसा लिया है, उसका नाम लें, इसके बाद गड्ढे को मिट्टी से भर दें और बिना पीछे मुड़े घर लौट आएं। जल्द ही आपको अपने धन की वापसी के संकेत मिलने लगेंगे।

होलिका दहन की राख घर क्यों लाते हैं (Holi Ki Rakh Ka Kya Kare)
परंपरा के अनुसार होलिका दहन के अगले दिन होली की राख घर लाया जाता है। मान्यता है कि इसका विशेष तरीके से उपायोग शुभ फल देता है। यह उपाय जीवन से नकारात्मकता दूर करता है और समृद्धि लाता है।इसके लिए होलिका दहन के बाद राख लेकर उसमें थोड़ा सा सरसों और काला नमक मिलाना चाहिए, फिर इसे किसी छोटे डिब्बे में भरकर घर के पवित्र स्थान पर रखें। यह उपाय घर में दरिद्रता दूर करेगा और आर्थिक उन्नति का रास्ता तैयार करेगा।