scriptHolashtak Ke Upay: करियर में सफलता, धन और संतान के लिए होलाष्टक में करना चाहिए ये उपाय, जानें क्या कहते हैं ज्योतिषी | Holashtak Ke Upay Career holashtak mein kya karen santan prapti Health remedies mahamrityunjay mantra | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

Holashtak Ke Upay: करियर में सफलता, धन और संतान के लिए होलाष्टक में करना चाहिए ये उपाय, जानें क्या कहते हैं ज्योतिषी

Holashtak Mein Kya Karen: होली से पहले की 8 दिन की अवधि होलाष्टक कही जाती है। भारतीय परंपरा में इस अवधि को अशुभ मानते हैं और इसमें शुभ मांगलिक काम नहीं करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है होलाष्टक अशुभ क्यों है, होलाष्टक में क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए या होलाष्टक के ज्योतिषीय उपाय क्या हैं जो अशुभ समय की तीव्रत को कम कर शुभता बढ़ा सकते हैं। आइये जानते हैं होलाष्टक के उपाय (Holashtak Ke Upay)

भारतMar 03, 2025 / 08:00 am

Pravin Pandey

Holashtak Ke Upay Career

Holashtak Ke Upay Career: होलाष्टक के उपाय

Holashtak Ke Upay: अजमेर की ज्योतिषी नीतिका शर्मा के अनुसार होली से पहले की आठ दिन की अवधि यानी होलाष्टक को ज्योतिष में अच्छा समय नहीं माना जाता है। मान्यता है कि इस समय ग्रह उग्र अवस्था में रहते हैं, लोगों पर बुरा असर डालते हैं। लेकिन होलाष्टक के ज्योतिषीय उपाय आपको करियर में सफलता दिला सकते हैं और संतान प्राप्ति की बाधा दूर करते हैं आइये जानते हैं होलाष्टक के उपाय

संतान प्राप्ति के लिए होलाष्टक उपाय (Holashtak Ke Upay For Baby)

ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार यदि किसी कपल को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है तो उसे होलाष्टक में लड्डू गोपाल की विधि विधान से पूजा पाठ करना चाहिए। इस दौरान गाय के शुद्ध घी और मिश्री से हवन करें। इस उपाय को करने से निःसंतान दंपती को संतान प्राप्ति होती है।

करियर में सफलता के लिए (Holashtak Mein Kya Karen Career)

ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा यदि आप अपने करियर में तरक्की पर तरक्की चाहते हैं तो होलाष्टक में घर या ऑफिस में जौ तिल और शक्कर से हवन करवाएं। ऐसा कर आपके करियर में आने वाली सभी बाधाएं खत्म हो जाएगी। आप जिस भी फील्ड में काम स्टार्ट करेंगे, उसमें आसानी से सफलता का स्वाद चख सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः होलाष्टक को क्यों मानते हैं अशुभ, विस्तार से जानने के लिए यहां करें क्लिक

धन प्राप्ति के होलाष्टक उपाय (Holashtak Ke Upay Wealth)

ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं या अत्यधिक धन की कामना रखते हैं तो होलाष्टक धन प्राप्ति उपाय आजमाना चाहिए। इसके लिए कनेर के फूल, गांठ वाली हल्दीस पीली सरसों और गुड़ द्वारा अपने घर में हवन करें। ऐसा करने से पैसों से जुड़ी सभी दिक्कतें दूर हो जाएगी। इतना ही नहीं संपत्ति से जुड़े मामलों में भी लाभ होगा।

अच्छी हेल्थ के लिए होलाष्टक उपाय (Holashtak Ke Upay Health)

ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार अपनी अच्छी सेहत के लिए आपको होलाष्टक में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए। ये जाप करने के बाद गुग्गल से हवन भी करना न भूलें। मान्यता के अनुसार ऐसा करने से असाध्य रोग से मुक्ति प्राप्त होती है।
ये भी पढ़ेंः

Chandra Grahan 2025: धुलंडी पर कन्या राशि में ग्रहण योग, जानें चंद्र ग्रहण का क्या होगा असर, उन्नति की राह खोलेगा या लाएगा आपदा

सुखमय जीवन के लिए होलाष्टक उपाय (Holashtak Upay Happy Life)

ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार यदि आपके जीवन में अत्यधिक दुख है तो होलाष्टक से हनुमान चालीसा और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना शुरू कर दें। इससे आपके सभी दुख समाप्त हो जाएंगे। जीवन में खुशियां ही खुशियां होगी। आपकी लाइफ सुख सुविधाओं से युक्त हो जाएगी।
वीडियो में देखेंः होलाष्टक खत्म होने पर लगेगा चंद्रग्रहण, Video में जानें चंद्रग्रहण का समय भारत में दिखेगा या नहीं

ज्योतिषी से जानिए चंद्रग्रहण के बारे में विस्तार से

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Holashtak Ke Upay: करियर में सफलता, धन और संतान के लिए होलाष्टक में करना चाहिए ये उपाय, जानें क्या कहते हैं ज्योतिषी

ट्रेंडिंग वीडियो