scriptBudget 2025: बजट ने दी वरिष्ठ नागरिकों को ये सौगात | Budget 2025: Senior citizens get these things from budget this year | Patrika News
फाइनेंस

Budget 2025: बजट ने दी वरिष्ठ नागरिकों को ये सौगात

Budget 2025: इस साल के बजट से हर वर्ग के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी काफी उम्मीदें थीं। आइए जानते हैं इस साल के बजट से देश के वरिष्ठ नागरिकों को क्या सौगात मिली।

भारतFeb 01, 2025 / 04:08 pm

Tanay Mishra

Budget 2025 for senior citizens

Budget 2025 for senior citizens

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज देश का बजट (Budget) 2025 पेश कर दिया है। सीतारमण, लोकसभा में सुबह 11 बजे से बजट पेश करना शुरू किया था। बजट में कई घोषणाएं की गई। हर वर्ग को बजट से काफी उम्मीदें रहती हैं, जिनमें वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizens) भी शामिल हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर साल बजट में घोषणाएं की जाती हैं। पिछले साल भी उनके लिए बजट में योजनाओं की घोषणाएं की गई थीं। इस साल भी बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वित्त मंत्री ने अपना पिटारा खोलकर उन्हें सौगात दी हैं।

बुज़ुर्गों को मिली ये सौगातें


4 साल तक भर सकेंगे अपडेटेड टैक्स रिटर्न

बजट में बुज़ुर्गों के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है। टैक्स डिडक्शन में अब बुज़ुर्ग 4 साल तक अपडेटेड रिटर्न भर सकेंगे।


टैक्स छूट दोगुनी

वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में भी छूट दी गई है। पहले वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में 50 हज़ार रुपये तक की छूट दी जाती थी, जिसे अब दोगुना कर दिया गया है। अब यह छूट 1 लाख रुपये तक कर दी गई है।

किराए पर बढ़ाया टीडीएस

वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराए पर टीडीएस 6 लाख रुपये कर दिया गया है।

टीसीएस की लिमिट बढ़ाई

बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीसीएस की लिमिट बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।

Hindi News / Business / Finance / Budget 2025: बजट ने दी वरिष्ठ नागरिकों को ये सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो