scriptग्रीनलैंड में शुरू हुआ फुटबॉल का सीजन, अगले तीन महीने तक 24 घंटे रहेगी सूरज की रोशनी | football season has started in greenland there will be 24 hour sunlight for the next 3 months | Patrika News
फुटबॉल

ग्रीनलैंड में शुरू हुआ फुटबॉल का सीजन, अगले तीन महीने तक 24 घंटे रहेगी सूरज की रोशनी

ग्रीनलैंड की आबादी 57000 और यहां 5600 पंजीकृत फुटबॉलर हैं। इसके बावजूद ग्रीनलैंड को टीम की सदस्यता नहीं मिली है। अब यहां फुटबॉल का सीजन शुरू हो गया है, क्‍योंकि साल के अधिकांश समय बर्फ से ढके रहने वाले इस द्वीप पर अगले तीन महीने 24 घंटे सूरज की रोशनी रहेगी।

भारतJun 29, 2025 / 08:04 am

lokesh verma

Football (फोटो: IANS)

उत्तरी अमेरिका महाद्वीप का एक छोटा सा द्वीप ग्रीनलैंड यूं तो साल में अधिकांश समय बर्फ से ढका रहता है, लेकिन जून से अगले तीन महीने यहां 24 घंटे सूरज की रोशनी रहती है, जिसका इंतजार फुटबॉल के दीवाने यहां के लोगों को बेसब्री से रहता है। लेकिन मध्य अमेरिका, उत्तर परिसंघ और कैरेबियाई फुटबॉल संघ (कोंकाकाफ) ने ग्रीनलैंड फुटबॉल संघ का सदस्य बनने का आवेदन खारिज कर दिया, जिससे यहां के फुटबॉल खिलाडि़यों और फैंस को बड़ा झटका लगा है। 57000 की आबादी वाले इस देश में 10 फीसदी पंजीकृत खिलाड़ी हैं, जो इस बात का सबूत हैं कि ये खेल इस देश के लोगों के लिए क्या मायने रखता है।

राजनीति का शिकार बने

खनिजों से भरे और रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण इस द्वीप पर कब्जा करने की अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ख्वाहिश के चलते कुछ लोगों ने इसके लिए राजनीति को दोषी ठहराया। कोंकाकाफ फीफा के अधीन छह उपमहाद्वीपीय महासंघों में से एक है। हालांकि ग्रीनलैंड डेनमार्क का एक संप्रभु क्षेत्र है, लेकिन भौगोलिक रूप से उत्तरी अमरीका का हिस्सा है। ग्रीनलैंड यूरोपीय फुटबॉल परिसंघ (यूएफा) में शामिल नहीं हो सकता क्योंकि वह केवल संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त देशों को स्वीकार करता है। लेकिन कॉनकाकाफ उसे मान्यता देने में सक्षम है।

आर्थिक कारणों से लिया फैसला: कप्तान पैट्रिक

हालांकि ग्रीनलैंड फुटबॉल टीम के कप्तान पैट्रिक फ्रेडरिकसेन ने कहा कि यह फैसला आर्थिक कारणों से लिया गया है। उन्होंने कहा, हम सभी को पता है कि ग्रीनलैंड यात्रा करना कितन कठिन है। इस महीने की शुरुआत में अमरीका से ग्रीनलैंड की सीधी उड़ान यहां पहुंची। न्यूजर्सी से नुउक तक का एक तरफ का टिकट 1200 डॉलर है। बाकी उड़ाने आइसलैंड या कोपेनहेगन होकर यहां आती हैं।

अगले तीन महीने फुटबॉल के नाम

इन सबके बीच यहां के निवासियों की फुटबॉल को लेकर दीवानगी कम नहीं हुई है। अगले तीन महीनों में जब यहां तापमान पांच से दस डिग्री सेल्सियस के करीब होगा, वे फुटबॉल खेलने में अधिकांश समय बिताना चाहते हैं। फुटबाॅलर एंगुटिमारिक क्रेउत्जमैन ने कहा, अब हम पूरी रात फुटबॉल खेलेंगे। अंधेरा नहीं होने वाला है तो हमारे पास समय ही समय है। नुउक में एक क्लब के कोच ऑस्कर स्कॉट कार्ल ने कहा, यहां फुटबॉल मैच देखने के लिए इतने सारे लोग जुटते हैं। फुटबॉल इस देश के लोगों को एकजुट रखता है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हमारी टीम को भी मान्यता मिलेगी।

सर्दियों में खेलते हैं फुटसाल

सर्दियों के लंबे मौसम में ग्रीनलैंड के अधिकांश खिलाड़ी फुटसाल खेलते हैं जो एक खास तरह की गेंद से हैंडबॉल कोर्ट पर खेला जाने वाला इंडोर फुटबॉल खेल है। इसमें एक टीम में पांच खिलाड़ी होते हैं।

Hindi News / Sports / Football News / ग्रीनलैंड में शुरू हुआ फुटबॉल का सीजन, अगले तीन महीने तक 24 घंटे रहेगी सूरज की रोशनी

ट्रेंडिंग वीडियो