scriptगरियाबंद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद कर किया डिफ्यूज | Major conspiracy of Naxalites foiled in Gariaband, IED | Patrika News
गरियाबंद

गरियाबंद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद कर किया डिफ्यूज

CG News: नक्सल प्रभावित जिला गरियाबंद में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। ई-30 एवं 65 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम भालूडिग्गी एवं बेसराझर के मध्य जंगल में अभियान पर रवाना हुए थे।

गरियाबंदJan 31, 2025 / 03:43 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला गरियाबंद में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है इसी दौरान थाना मैनपुर क्षेत्रातंर्गत ग्राम भालूडीग्गी एवं बेसराझर के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की जिला बल की टीम ने ऑपरेशन चलाया। ई-30 एवं 65 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम भालूडिग्गी एवं बेसराझर के मध्य जंगल में अभियान पर रवाना हुए थे।
यह भी पढ़ें

CG News: भगवान राम और माता सीता ने किया नौका विहार, देखें अद्भुत तस्वीरें…

सुरक्षा बलों ने आईईडी को नष्ट किया

इस दौरान माओवादियों ने कई जगह पर टिफिन बम और पाइप बम सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाए हुए थे। नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने आईईडी को नष्ट किया गया। नक्सलियों द्वारा जंगल में लगाए गये इस आईईडी से नजदीग गांव के ग्रामीणों एवं पशुओं को भी नुकसान हो सकता था।
सुरक्षाबलों को सर्चिंग के दौरान जंगल में बीजीएल राउण्ड, इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर, बैटरी, सोलर प्लेट, नक्सली दस्तावेज, नक्सली वर्दी, वायर, बेटरी, स्वीच, कैंची, कुल्हाड़ी जैसे अन्य समाग्री बरामद हुए।

Hindi News / Gariaband / गरियाबंद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद कर किया डिफ्यूज

ट्रेंडिंग वीडियो