scriptGhaziabad: बहू ने ससुर की हत्या करने के बाद नहाया खाना बनाकर बच्चों के साथ खाया, वजह जानकर पुलिस भी दंग रह गई | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad: बहू ने ससुर की हत्या करने के बाद नहाया खाना बनाकर बच्चों के साथ खाया, वजह जानकर पुलिस भी दंग रह गई

Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले में एक बहू ने क्रिकेट के बैट से पीट-पीटकर अपने ससुर की निर्मम हत्या कर दी। उसके बाद उसने स्नान किया फिर खाना बनाया बच्चों के साथ बैठकर खाया। पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर पूछताछ किया। तो उसने जो वजह बताई उससे पुलिस भी दंग रह गई।

गाज़ियाबादMar 23, 2025 / 09:11 am

Mahendra Tiwari

Ghaziabad News

प्रेस वार्ता करते पुलिस अधिकारी गिरफ्तार आरोपी बहू

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के गोविंदपुरम डी ब्लॉक में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां 68 वर्षीय रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी पाती सिंह की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम देने का आरोप उनकी पुत्रवधु आरती पर है। पुलिस ने आरोपी बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने हत्या की जो वजह बताई। उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस ने बहू के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Ghaziabad News: गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड एक कर्मचारी को उसके बहू ने क्रिकेट के बैट से पीट-पीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। दरअसल पाती सिंह शाम को जब खाना खाकर अपने घर लौटे तो जैसे ही उन्होंने घर के अंदर अपनी स्कूटी खड़ी किया। पहले से हत्या का प्लान बना चुकी बहू ने क्रिकेट के बैट से उनके सिर पर दो वार किया। इसके बाद उन्होंने बाहर भगाने का प्रयास किया। लेकिन बहू उनके शर्ट पकड़ कर खींच कर कमरे में ले गई। वहां पर लगातार बैट से उनके सिर और मुंह पर कई बार किया। जिससे उनकी मौत हो गई।उसके बाद कमरे से बाहर फर्श, दीवार और बल्ले पर लगा खून साफ किया। नहाकर बच्चों के लिए खाना बनाया और साथ में खाया।

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घटना किया खुलासा

डीसीपी सिटी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह बहु आरती घर में पोछा लगा रही थी। तो ससुर पाती सिंह ने उसे गलत नीयत से पकड़ लिया। और अश्लील हरकत करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने गाली गलौज दिया। घर में शोर सुनकर दो मासूम बेटी और बेटा भी पहुंच गए। वह रोने लगे। इसके बाद वह चले गए। जब ससुर पाती सिंह रात करीब 9 बजे घर वापस लौट कर आए। जैसे ही स्कूटी खड़ी किया। बहू ने अपने प्लान के तहत घटना को अंजाम देकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्यारोपी बहू आरती (25) पत्नी स्व. जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें

Meerut: सौरभ हत्याकांड में कई चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस अब साहिल और मुस्कान को लेकर शिमला जाएगी, दोनों ने शिमला में मनाई थी होली

इज्जत और प्रॉपर्टी बचाने के लिए बहू ने की ससुर की हत्या

आरती के ससुर पाती सिंह की एक महिला दोस्त थी। जिससे आरती भी बात करती थी। आरती के पति की मौत के बाद ससुर ने उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया था। कोर्ट के आदेश पर वह घर में फिर से लौटकर रहने लगी थी।उसे इस बात की शंका सता रही थी कि कहीं उनके ससुर प्रॉपर्टी को अपने महिला दोस्त के नाम कर दिया। तो उसका और उसके बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा। ससूर की हत्या करने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या इज्जत और प्रॉपर्टी बचाने के लिए की है।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad: बहू ने ससुर की हत्या करने के बाद नहाया खाना बनाकर बच्चों के साथ खाया, वजह जानकर पुलिस भी दंग रह गई

ट्रेंडिंग वीडियो