Ghaziabad News:
गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड एक कर्मचारी को उसके बहू ने क्रिकेट के बैट से पीट-पीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। दरअसल पाती सिंह शाम को जब खाना खाकर अपने घर लौटे तो जैसे ही उन्होंने घर के अंदर अपनी स्कूटी खड़ी किया। पहले से हत्या का प्लान बना चुकी बहू ने क्रिकेट के बैट से उनके सिर पर दो वार किया। इसके बाद उन्होंने बाहर भगाने का प्रयास किया। लेकिन बहू उनके शर्ट पकड़ कर खींच कर कमरे में ले गई। वहां पर लगातार बैट से उनके सिर और मुंह पर कई बार किया। जिससे उनकी मौत हो गई।उसके बाद कमरे से बाहर फर्श, दीवार और बल्ले पर लगा खून साफ किया। नहाकर बच्चों के लिए खाना बनाया और साथ में खाया।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घटना किया खुलासा
डीसीपी सिटी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह बहु आरती घर में पोछा लगा रही थी। तो ससुर पाती सिंह ने उसे गलत नीयत से पकड़ लिया। और अश्लील हरकत करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने गाली गलौज दिया। घर में शोर सुनकर दो मासूम बेटी और बेटा भी पहुंच गए। वह रोने लगे। इसके बाद वह चले गए। जब ससुर पाती सिंह रात करीब 9 बजे घर वापस लौट कर आए। जैसे ही स्कूटी खड़ी किया। बहू ने अपने प्लान के तहत घटना को अंजाम देकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्यारोपी बहू आरती (25) पत्नी स्व. जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया है। Meerut: सौरभ हत्याकांड में कई चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस अब साहिल और मुस्कान को लेकर शिमला जाएगी, दोनों ने शिमला में मनाई थी होली
इज्जत और प्रॉपर्टी बचाने के लिए बहू ने की ससुर की हत्या
आरती के ससुर पाती सिंह की एक महिला दोस्त थी। जिससे आरती भी बात करती थी। आरती के पति की मौत के बाद ससुर ने उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया था। कोर्ट के आदेश पर वह घर में फिर से लौटकर रहने लगी थी।उसे इस बात की शंका सता रही थी कि कहीं उनके ससुर प्रॉपर्टी को अपने महिला दोस्त के नाम कर दिया। तो उसका और उसके बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा। ससूर की हत्या करने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या इज्जत और प्रॉपर्टी बचाने के लिए की है।