scriptलोनी बॉर्डर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चोर गिरोह के दो गिरफ्तार | Big action by Ga police, two members of vehicle theft gang arrested | Patrika News
गाज़ियाबाद

लोनी बॉर्डर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चोर गिरोह के दो गिरफ्तार

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शावेज और सुहेल को गिरफ्तार किया।

गाज़ियाबादMar 25, 2025 / 10:01 am

Aman Pandey

UP police, Crime news, hindi news,
गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली-सहारनपुर रोड पर चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल के कटे हुए चेसिस और अन्य पुर्जे बरामद हुए हैं।

कबाड़ में बेचते थे वाहन

गिरफ्तार शातिरों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वे दिल्ली और लोनी क्षेत्र में फैक्ट्री इलाकों में रेकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी किए गए वाहनों को एक जगह इकट्ठा करने के बाद, काटकर पुर्जे अलग-अलग करने के बाद कबाड़ में बेच देते थे। यदि कोई ग्राहक मिलता, तो वे पूरी मोटरसाइकिल को भी सस्ते दामों पर बेच देते थे और पैसों का इस्तेमाल मौज-मस्ती के लिए करते थे।

आरोपियों पर कई मामले दर्ज

शातिरों ने पुलिस को बताया कि वे चोरी किए गए वाहनों को बेचने के लिए मुस्तफाबाद, दिल्ली जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। थाना लोनी बॉर्डर में इनके खिलाफ चोरी और बरामदगी से संबंधित एक मामला पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा, दिल्ली में वाहन चोरी के 8 अन्य मामले और थाना लोनी में भी वाहन चोरी का एक मामला दर्ज है।
यह भी पढ़ें

महाराणा सांगा पर बयान देकर फंसे सपा सांसद, भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत

इसके अलावा, वांछित आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में पुलिस को दो अन्य अभियुक्तों की तलाश है, जिनमें एक ट्रक चालक और कबाड़ी का काम करने वाला आदिल शामिल है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य नेटवर्क और चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
सोर्स: IANS

Hindi News / Ghaziabad / लोनी बॉर्डर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चोर गिरोह के दो गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो