UP Crime : कोतवाली नगर पुलिस टीम की लूट के आरोपी के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम ने इसके पास से एक तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद होने की बात कही है। इसके साथ ही एक खोखा कारतूस भी मिलना बताया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इससे एक चोरी की बाइक और लूटी गई चेन को बेचकर प्राप्त किए गए 5200 रुपये भी बरामद होने की बात कही है। यह अलग बात है कि इस युवक ने चेन कहां बेची थी इसकी जानकारी पुलिस ने अभी नहीं दी है।
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार कोतवाली सदर बाजार पुलिस की एक टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिलती है कि नन्दग्राम में राजनगर एक्सटेंशन वीवीआईपी मॉल के सामने से चेन लूटने वाला एक बदमाश निकल रहा है और मोहल्ला छिपियान की ओर जा रहा है। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में बेरिकेटिंग करते हुए इसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। पुलिस के ही अनुसार इस दौरान पीछा करने पर उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर गया। गिरने के बाद इसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम नईम पुत्र बुन्दु निवासी मौहल्ला वाजीगरान बताया गया है। पुलिस ने इसे अस्पताल भर्ती कराया है।