दिन निकलते ही हुई दुर्घटना
घटना शुक्रवार सुबह की है। गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र में स्थित नॉर्दर्न ईस्टर्न रबर एंड रोल फैक्ट्री में अचानक से बॉयलर फट गया। यह तेज धमाके की तरह फटा जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों के अलावा आस-पास के लोग भी दहल गए। मौके पर जाकर देखा गया तो पता चला कि बॉयलर की चपेट में चार मजदूर आ गए हैं। इनमें से तीन की मौके पर मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर थी। परिवार वालों ने लगाए लापरवाही के आरोप
मरने वालों में 48 वर्षीय योगेंद्र कुमार भोजपुर के रहने वाले हैं। 27 वर्षीय अनुज मोदीनगर के रहने वाले हैं और 21 वर्षीय अवधेश जेवर के रहने वाले हैं। गंभीर रूप से घायल चौथे कर्मचारी को अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे अतरौली क्षेत्र स्थित भोजपुरी अंतर्गत एक फैक्ट्री के बॉयलर में धमाका हुआ है। बॉयलर फटने से वहां पर मजदूरों की मौत हो जाने की सूचना है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मजदूरों के परिजनों ने फैक्ट्री पहुंचकर हल्का विरोध भी किया लेकिन पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने इन्हें समझ लिया। पुलिस का कहना है कि मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।