scriptGonda Crime: खेत की रखवाली करने गये युवक की पीट-पीट कर हत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल | Patrika News
गोंडा

Gonda Crime: खेत की रखवाली करने गये युवक की पीट-पीट कर हत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Gonda Crime: पुरानी रंजिश को लेकर खेत की रखवाली करने गए युवक की दबंगों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

गोंडाMar 03, 2025 / 08:57 pm

Mahendra Tiwari

Gonda Crime

युवक की हत्या के बाद रोते बिलखते परिजन

Gonda Crime: गोंडा में पुरानी रंजिश को लेकर खेत की रखवाली करने गए युवक को दबंगों ने लाठी डंडा और धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में इलाज शुरू होते ही युवक की मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Gonda Crime: गोंडा जिले के कोतवाली देहात के पिपरी गांव में रविवार की देर रात खेत की रखवाली करने गए युवक को दबंगो ने लाठी डंडा धारदार हथियार से पीट-पीट कर घायल कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में पहुंचकर इलाज शुरू होते ही युवक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

TCS मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस में नया अपडेट, पुलिस के हाथ लगा उस रात का सीसीटीवी फुटेज, खुलेंगे कई राज

मृतक के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मृतक मनोज कुमार के पिता विजय कुमार के अनुसार रविवार की रात उनका बेटा खेत की रखवाली करने जा रहा था। रास्ते मे पोखरे के पास पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही भोला, आदित्य, संतोष, संजय व देवी प्रसाद ने उसे घेर लिया। लाठी डंडा तथा धारदार हथियार से उसे मारकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। युवक की हत्या के बाद परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Hindi News / Gonda / Gonda Crime: खेत की रखवाली करने गये युवक की पीट-पीट कर हत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो