Gonda News: पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना के मुताबिक गोंडा जिले की मनिकापुर पुलिस सिद्धार्थ नगर से चुराई गई। फॉर्च्यूनर को बरामद करने के लिए आधी रात को बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। शुक्रवार की रात्रि लगभग 11:30 बजे कूड़ासन बाजार धानेपुर तिराहे के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रहे थे। पुलिस बल द्वारा एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर के चालक को रोकने का प्रयास किया। तो चालक बैरियर को तोड़ते हुए पुलिस बल को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद गाड़ी को विशुही नदी के पुल तक ले गया। जहां पुनः पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई। तो चालक खुद को पुलिस से घिरते देखकर गाड़ी छोड़कर पुल के बाएं तरफ झाड़ियों में कूद गया। जिसे पकड़ने के लिए मनकापुर में नियुक्त हेड कांस्टेबल रवीश कुमार ने दौड़ा कर चोर का पीछा किया। और चोर को पकड़ लिया। जिससे हेड कांस्टेबल रवीश कुमार के साथ उसकी हाथापाई हुई। जिसमें चोर ने रिवाल्वर की बट से हेड कांस्टेबल के सर पर प्रहार किया। जिससे हेड कांस्टेबल चुटहिल हो गए। चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसे तलाशने के लिए पुलिस द्वारा देर रात्रि सघन कांबिंग कराई गई । हेड कांस्टेबल को इलाज के लिए सीएचसी मनकापुर ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस के उच्चाधिकारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। गया। पुलिस द्वारा चोरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी को बरामद कर कब्जे में ले लिया गया है। थाना मनकापुर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 138/25 धारा 109,317(2) बी एन एस पंजीकृत किया गया है । प्रकरण के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साहसिक कार्य के लिए हेड कांस्टेबल रवीश कुमार को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है।