Gonda News:
गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के पिपरा माहिमगांव स्थित मासूम-ए-मिल्लत की मजार के दोनों साइड जेसीबी से मिट्टी की खुदाई हो रही थी। रात लगभग 9 बजे उसके किनारे खड़े लोग देख रहे थे। तभी एकाएक मिट्टी के ढहने से किनारे पर मौजूद फरजान राजा, शकील मोहम्मद, फ़क़ीर मोहम्मद और अशद उस मिट्टी के ढेर में दब गए। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकालने के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाह नगर ले जाया गया। जहां पर हालत गंभीर होने पर फरहान रजा को लखनऊ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां पर उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जबकि गांव के रहने वाले शकील मोहम्मद 50 वर्ष असद 14 वर्ष फकीर मोहम्मद 20 वर्ष की मौत हो गई। इनमें फकीर मोहम्मद मनकापुर थाना के गांव रजवापुर के रहने वाले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक बोले-मिट्टी ढहने से तीन की मौत एक घायल
छपिया थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मजार की दीवार खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से चार लोग मलबे में दब गए थे। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी को सादुल्लाह नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहां पर अब उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।