Gonda News:
गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उसरैना के मजरा हरिलाल पुरवा के रहने वाले शिवम शुक्ला का 3 वर्षीय पुत्र नैतिक शुक्ला सुबह घर के पास खेल रहा था। अचानक वह खेलते खेलते रेलवे लाइन के समीप पहुंच गया। जिससे बहराइच से गोंडा जा रही ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोग घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम बच्चे की मौत से जहां पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वही इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटनास्थल पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई। एक झटके में एक हंसता खेलता परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
Gonda: गोंडा में बड़ा हादसा, मजार की दीवार खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से तीन की मौत, एक घायल लखनऊ रेफर
प्रभारी निरीक्षक बोले- ट्रेन की चपेट में आने से 3 वर्षीय मासूम की हुई मौत
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि हरिलाल पुरवा में 3 वर्षीय शिशु ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई ।मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।