UP Rains: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, पूर्वी यूपी के इन जिलों में भीषण आंधी- तूफान बारिश वज्रपात की चेतावनी
UP Rains: मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में अगले 5 दिनों तक भीषण आंधी- तूफान बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
UP Rains: मौसम विभाग IMD ने गुरुवार को पूर्वी यूपी के जिलों में भीषण आंधी तूफान बारिश और वज्रपात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं। कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। बुधवार को आई आंधी तूफान और आकाशीय बिजली ने नौ लोगों की जान ले ली। मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।
UP Rain: मौसम विभाग ने अभी पूर्वी यूपी के गोंडा बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित इन जिलों में लगातार 22 से 28 मई तक भीषण आंधी- तूफान बारिश और वज्रपात के लिए चेतावनी जारी की है। हालांकि इस दौरान तेज हवाओं के साथ मौसम की फुहारे पड़ सकती हैं। लेकिन 22 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पूर्वी यूपी के जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं। मेघ गर्जन के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
धूल भरी आंधी आने की संभावना, बांदा रहा यूपी का सबसे गर्म शहर
तापमान की बात करें तो बुधवार को यूपी का बांदा सबसे गर्म शहर रहा यहां पर अधिकतम तापमान 46. 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि झांसी में 45 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया। 22 मई को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भीषण आंधी तूफान आने की संभावना है। इस दौरान हवा का वेग अधिकतम 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकता है। धूल भरी भीषण आंधी आ सकती है।
कल से बारिश में आ सकती तेजी
प्रदेश में 23 मई से बारिश में तेजी देखी जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को गोंडा, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा (धूल भरी आंधी) चल सकती है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
अगले 5 दिनों तक मौसम कई रंग देखने को मिलेंगे
यूपी में तापमान की बात करें तो मंगलवार को बांदा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा यहां पर तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसी तरह आगरा में 42.6 तथा न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 40.4 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस, अयोध्या में 36 और 25.5 बहराइच में 35.6 और 25.5 इस तरह देखा जाए तो प्रदेश भर में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
Aja ka mausam 22, 23, 24, 25, 26, 27 28 may को इन जिलों में बारिश आंधी तूफान वज्रपात होने की संभावना
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में कल से 5 दिन तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है।
Hindi News / Gonda / UP Rains: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, पूर्वी यूपी के इन जिलों में भीषण आंधी- तूफान बारिश वज्रपात की चेतावनी