Gonda News: योगी सरकार के निर्देश पर अंबेडकर जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिले में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक 15 दिवसीय विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों को सामाजिक समरसता, संविधान के प्रति जनजागरूकता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम का आयोजन आज
जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में 14 अप्रैल को प्रातः 11 बजे बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों सहित भाग लेंगे। कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक, जिला सूचना अधिकारी, सहायक पर्यटन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई है।
ग्राम पंचायतों में प्रभात फेरी और जागरूकता कार्यक्रम
जिले की सभी ग्राम पंचायतों में “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” टैगलाइन के साथ प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरियों का समापन एससी/एसटी बाहुल्य क्षेत्रों में स्थित अमृत सरोवर स्थलों या बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ किया जाएगा। साथ ही वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, गोष्ठियां और सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा।
संविधान के मूल तत्वों पर आधारित शैक्षिक गतिविधियां
14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक जिले के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में संविधान से संबंधित विषयों जैसे कि मौलिक अधिकार, कर्तव्य, नीति निर्देशक तत्व, संविधान निर्माण की प्रक्रिया एवं नवीन संशोधनों पर क्विज, वाद-विवाद, सेमिनार एवं खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता जैसे विषयों पर विशेष बल दिया जाएगा।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, संविधान सभा के महिला सदस्यों के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके संबंधित ग्रामों में विशेष समारोह आयोजित किए जाएंगे। नोडल अधिकारियों की तय की जिम्मेदारी लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदारी पूर्वक कार्यक्रमों का संचालन सुनिश्चित करें। जिला एवं ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।