Gonda news: यूपी के
गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बभनी में अपने पूर्वजों की जमीन खोजने के लिए फिजी आईलैंड से एक परिवार अपने पूरे कुनबे के साथ मंगलवार को गांव में पहुंचा। विदेश से परिवार के आने की बात जानकर ग्रामीण इकट्ठा हुए। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन लोगों ने बताया कि वर्ष 1908 में आज से करीब 117 वर्ष पहले उनके पूर्वज भारत से फिजी गए थे। बेटे संजीत कुमार ने कहा कि उनके परबाबा जगन पुत्र मंगल यहां से गए थे। संजीत कुमार ने आगे बताया कि वह फिजी एयरलाइंस में नौकरी करते हैं। उनकी माता फिजी स्थित अपने घर पर हैं। संजीत कुमार अपनी पत्नी अनीता देवी व बेटे शिवनेत के साथ यहां आए थे। लेकिन उनके पूर्वजों के विषय में कोई भी ग्रामीण कुछ भी जानकारी नहीं दे पाया। कुल मिलाकर पूर्वजों के विषय में जानकारी लेने का सपना तो पूरा नहीं हुआ। लेकिन अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करने के बाद परिवार काफी प्रसन्नचित था।
दोबारा आकर अपने पूर्वज के जमीन की करेंगे खोज
बभनी गांव पहुंचे संजीत ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अयोध्या में वास्तव में भगवान श्री राम का बहुत ही दिव्य और भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। हमें परिवार के साथ दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हम लोग भगवान राम के दर्शन कर बहुत ही अपने को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। इसके लिए वह यहां एक बार फिर आकर अपने पूर्वजों की जन्मस्थली की खोज करेंगे।