Gonda News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नलगंज में एक राजकीय इंटर कॉलेज के निर्माण की वर्ष 2018-19 में घोषणा की थी। इसके लिए तत्कालीन विधायक अजय कुमार उर्फ लाला भैया ने 5 बीघा भूमि विद्यालय निर्माण के लिए दान में दी थी। इसके बाद से इस परियोजना को लेकर प्रयास जारी थे। आखिरकार 31 मार्च को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बजट जारी कर निर्माण की प्रक्रिया को औपचारिक रूप दिया था।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा कॉलेज
कॉलेज में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई की सुविधा होगी। क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज न होने के चलते लंबे समय से यहां के लोग कॉलेज की यह मांग कर रहे थे। कॉलेज परिसर में खेल का मैदान, आधुनिक प्रयोगशालाएं और कंप्यूटर लैब की भी व्यवस्था की जाएगी। डीआईओएस बोले- शीघ्र शुरू होगा निर्माण कार्य
डीआईओएस डॉ. रामचंद्र ने बताया कि कुल 7.20 करोड़
रुपये की लागत से बनने वाले इस विद्यालय की पहली किस्त जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा।
अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद
आवास विकास परिषद के सहायक अभियंता उमाशंकर चौरसिया ने बताया कि बजट जारी होने के बाद तकनीकी स्वीकृति हेतु आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं। मई महीने में निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। जो लगभग एक साल में पूरा कर लिया जाएगा।