Excise Policy:
गोंडा जिले में देशी मदिरा, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप एवं भांग की फुटकर दुकानों के आवंटन के लिए गुरुवार को लॉटरी निकाली जाएगी। आबकारी विभाग द्वारा यह प्रक्रिया जिला पंचायत सभागार परिसर में आयोजित की जाएगी। जहां सभी आवेदकों को दोपहर 12 बजे तक पंजीकरण स्लिप के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। आवेदक स्वयं या उनका अधिकृत प्रतिनिधि पंजीकरण स्लिप के साथ उपस्थित होकर भाग ले सकते है।
शराब की 351 दुकानों के लिए 4624 आवेदन
आबकारी विभाग के अनुसार जिले की 391 दुकानों के लिए कुल 4624 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें देसी मदिरा की 209 दुकानों के लिए 2910 आवेदन, 134 कम्पोजिट दुकानों के लिए 1513 आवेदन, 07 मॉडल शॉप के लिए 33 आवेदन, और 41 भांग की दुकानों के लिए 168 आवेदन आए हैं। भांग की फुटकर दुकानों के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची पहले ही चस्पा कर दी गई है। जिससे आवेदक अपनी पात्रता सुनिश्चित कर सकें। प्रशासन की निगरानी में होगी ई- लॉटरी प्रक्रिया
इस बार आबकारी विभाग ने आबकारी नीति में बदलाव करते हुए आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है। जिससे आवेदन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुगम हो गई है। लॉटरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। चयनित आवेदकों को नियमानुसार लाइसेंस जारी किए जाएंगे।