राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पटेल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में लू से बचाव की तकनीकी वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक जानकारियों को विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं से साझा किया।
Gonda: प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए खुलेगा बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर, किसानों को मिलेगी ये सुविधा
सावधानी और जागरूकता से बड़ी से बड़ी आपदा को टाला जा सकता- रजनीकांत
प्रशिक्षक रजनीकान्त तिवारी ने हीट वेव के स्वास्थ्य पर प्रभाव, लक्षण, तत्काल प्राथमिक उपचार, आहार और जल संतुलन बनाए रखने के तरीके पर प्रकाश डाला। समाज में इसके प्रति व्याप्त मिथकों को तोड़ने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि थोड़ी सी सावधानी और जागरूकता से बड़ी आपदा को टाला जा सकता है। इससे बचने के उपाय सहित आपदा प्रबंधन के विविध पहलुओं पर तकनीकी जानकारी दी। प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में सिद्धार्थ शुक्ला ने उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005, स्कूल सुरक्षा समिति, संसाधनों की पहचान एवं योजना का विकास, और समुदाय की भूमिका जैसे गंभीर विषयों पर भी चर्चा की गई।कार्यक्रम में छात्रों ने लू से जुड़ी जिज्ञासाओं को खुलकर रखा। प्रशिक्षकों ने संतोषजनक उत्तर देकर उन्हें न केवल समझाया बल्कि व्यवहारिक समाधान भी बताए।