scriptपुरातन छात्र सम्मेलन में संस्मरण सत्र का हुआ आयोजन, MLC देवेंद्र प्रताप सिंह रहे मुख अतिथि | A reminiscence session was organised in the alumni association, MLC Devendra Pratap Singh was the chief guest | Patrika News
गोरखपुर

पुरातन छात्र सम्मेलन में संस्मरण सत्र का हुआ आयोजन, MLC देवेंद्र प्रताप सिंह रहे मुख अतिथि

DDU गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर स्मृति महाकुंभ- 2025 के तत्वाधान में पुरातन छात्रावासी सम्मिलन का आयोजन विश्वविद्यालय के संवाद भवन में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुरातन छात्रावासी उपस्थित हुए।

गोरखपुरMar 09, 2025 / 11:43 pm

anoop shukla

DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पुरातन छात्र सम्मेलन में संस्मरण सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि आईएएस गया प्रसाद यादव, आईएएस हरि प्रताप शाही, एसपी बलिया अनिल झा, पीसीएस एडी बेसिक बस्ती संजय शुक्ला, श्याम नारायण सिंह, अनिल शाही पूर्व महामंत्री छात्रसंघ डॉ चंद्र प्रकाश त्रिपाठी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, यूपी के अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

विश्विद्यालय का छात्र होने गर्व की बात : देवेंद्र प्रताप सिंह

कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने उद्बोधन दिया और कहा की एक छात्रवासी पुरातन छात्र के रूप में मेरा जो कर्तव्य है उसके प्रति मैं आज भी संकल्पबद्ध हूँ। विश्वविद्यालय संवाद भवन से लेकर छात्रावास तक जो भी निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव मेरे पास आएगा उसके लिए मैं निश्चित रूप से पहल करूंगा। विश्वविद्यालय का छात्र होना मेरे लिए गौरव की बात है।कार्यक्रम को बीबीएयू के प्रोफेसर एवं एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो राजशरण शाही ने भी किया संबोधित।संस्मरण सत्र का संचालन डॉ अमृतांशु शुक्ला एवं आभार ज्ञापन पूर्व उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र राय ने किया।

पुरातन छात्रावसियों ने छात्रावासों का किया दौरा, लगाए पौधे, खेली होली

कार्यक्रम के समापन के बाद सभी पुरातन छात्रवासी छात्रावास गए और अपने-अपने कमरे का अवलोकन किये। इस दौरान देवेंद्र प्रताप सिंह एवं डॉ रतनपाल सिंह ने छात्रावास में पौधा रोपण किया। इस दौरान छात्रवासियों ने हॉस्टल के विभिन्न कमरों को देखा और उनसे जुड़ी स्मृतियों को आपस में साझा किया। छात्रावास भ्रमण एवं वृक्षारोपण के दौरान वर्तमान छात्रवासी पुरातन छात्रवासियों से मिले और उनका उत्साह देखते ही बन रहा था, वर्तमान छात्र वासियों ने तमाम सफल पुरातन छात्रवासियों से संग बातचीत की उनके साथ होली खेली।

पुरातन छात्रवासी परिषद के संविधान का अनावरण

कार्यक्रम में पुरातन छात्रवासी परिषद के संविधान का अनावरण भी किया गया। कबीर हॉस्टल के वार्डेंन एवं पुरा छात्रावासी प्रो मनोज तिवारी ने पुरातन छात्रावास परिषद के संविधान के अनावरण कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया और उसके अनुरूप कार्य करने का प्रस्ताव पारित कराया। सम्मिलन कार्यक्रम के आयोजन को मूर्त रूप प्रदान करने में वरिष्ठ उपाध्यक्ष उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ राधे रमण तिवारी, करुणेश मिश्रा, कबीर हॉस्टल के वार्डन प्रो मनोज तिवारी, डॉ महेंद्र राय, डॉ राघवेंद्र प्रताप शाही, रवि प्रताप सिंह इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो शांतनु रस्तोगी एवं आयोजन समिति के सदस्य श्री राधे रमण त्रिपाठी, प्रो. अमृतान्शु शुक्ल, प्रो. सन्तोष सिंह, प्रो. राकेश पाण्डेय, डा. टी.एन. मिश्र, डा. दुर्गेश पाल, श्री रवि प्रताप सिंह डा. महेन्द्र राय, डा. शशिकान्त मणि त्रिपाठी, श्री राघवेन्द्र शाही, डा. रमेश कुमार सिंह, डा. सर्वेश चन्द्र शुक्ल समेत हॉस्टल अधीक्षक डॉ मनीष पांडेय, गुआक्टा उपाध्यक्ष डा. निरंकार राम त्रिपाठी, डा. बी.एन. सिंह, करूणेश कुमार मिश्र, विक्की सिंह, सत्येन्द्र उपाध्याय, दिलीप कुमार, डॉ पीपी सिंह आदि लोग उपस्थिति रहे।

Hindi News / Gorakhpur / पुरातन छात्र सम्मेलन में संस्मरण सत्र का हुआ आयोजन, MLC देवेंद्र प्रताप सिंह रहे मुख अतिथि

ट्रेंडिंग वीडियो