scriptदोस्त… दोस्त न रहा, एक बीयर के चक्कर में हो गया बड़ा कांड, अब जिंदगी के लिए कर रहा है संघर्ष | Patrika News
गोरखपुर

दोस्त… दोस्त न रहा, एक बीयर के चक्कर में हो गया बड़ा कांड, अब जिंदगी के लिए कर रहा है संघर्ष

गोरखपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है यहां बीयर के चक्कर में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो वो भी माथा पीट लीं

गोरखपुरApr 13, 2025 / 01:04 pm

anoop shukla

गोरखपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, यहां दो दोस्तों के बीच बियर अधिक पीने को लेकर इस कदर विवाद बढ़ा कि एक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों के बीच बीयर ज्यादा पीने को लेकर विवाद हुई था।
यह भी पढ़ें

क्रिकेट के खेल में चलने लगे तलवार और चाकू, बीच बचाव में युवक घायल

अपने हिस्से से अधिक बियर पीने पर मार दिया चाकू

जानकारी के मुताबिक घटना शाहपुर इलाके के मोहनापुर पिपरहवा टोला की है। शुक्रवार की रात अपने हिस्से से अधिक बीयर पीने के दौरान विवाद में मनबढ़ ने अपने दोस्त को ही चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है। शाहपुर पुलिस ने दो भाइयों भोला निषाद और शिवा निषाद के खिलाफ केस दर्ज कर भोला को देवरिया से गिरफ्तार कर लिया है।

खाली प्लाट में दोस्तों की चल रही थी दोस्तो की बीयर पार्टी

शाहपुर इलाके के जंगल हकीम नंबर दो स्थित मोहनापुर पिपरहवा टोला निवासी रमेश निषाद शुक्रवार की शाम 6 बजे घर पहुंचा और थोड़ी देर बाद घर के पास विश्वनाथपुरम कॉलोनी स्थित खाली प्लॉट में मौजूद दोस्तों के पास चला गया। लोगों ने बताया कि गांव के भोला निषाद ने बीयर खरीदने के लिए रमेश को तीन सौ रुपये दिए। वह बीयर लेकर पहुंचा और सभी बैठ कर पीने लगे। नशे में सभी में बहस होने लगी।

दोस्तों ने विवाद शांत कराया, खार खाए भोला ने दुबारा आकर मारा चाकू

दोस्तों ने आरोप लगाया कि रमेश ने भोला के हिस्से से अधिक बीयर पी ली। इसी बात से नाराज भोला और रमेश में मारपीट हो गई। किसी तरह लोगों ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद भोला अपने घर चला गया। रमेश भी बाइक से अपने घर जा रहा था तभी भोला चाकू लेकर पहुंचा और रमेश पर चाकू से हमला कर दिया। घायल रमेश अचेत होकर सड़क पर गिर गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भोला और उसके भाई पर केस दर्ज कर भोला को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।गांव में चाकूबाजी से हड़कंप मच गया है।

Hindi News / Gorakhpur / दोस्त… दोस्त न रहा, एक बीयर के चक्कर में हो गया बड़ा कांड, अब जिंदगी के लिए कर रहा है संघर्ष

ट्रेंडिंग वीडियो