scriptगोरखपुर में “पहलगाम नरसंहार” पर उबला आक्रोश, पाकिस्तान पर जबरदस्त कारवाई को लेकर प्रदर्शन | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में “पहलगाम नरसंहार” पर उबला आक्रोश, पाकिस्तान पर जबरदस्त कारवाई को लेकर प्रदर्शन

मंगलवार को आतंकवादियों ने पहलगाम में जो कायराना हरकत कर अंधाधुंध गोलीबारी में 26 लोगों की जान ले ली उसको लेकर गोरखपुर में सड़कों पर आक्रोश प्रदर्शन शुरू हो गया। बुधवार को शहर में कई जगह पाकिस्तान और आतंकियों के पुतले जला कर जनता ने आतंकवाद पर कड़ी कारवाई किए जाने की सरकार से मांग की।

गोरखपुरApr 23, 2025 / 11:48 pm

anoop shukla

आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फोर्स द्वारा काश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर नृशंस आतंकी हमले से मानवता शर्मसार तथा पीड़ित है, घूम-घूमकर पर्यटकों से उनका नाम व धर्म पूछने और उसके बाद करीब से गोली मारे जाना, मजहब के नाम पर ऐसे नृशंस हत्या से केवल इंसान ही नहीं अपितु मानवता भी शर्मशार है।
यह भी पढ़ें

‘पाकिस्तान का सटीक इलाज करना पड़ेगा’, पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम

DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर फूंका गया आतंकियों का पुतला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने इस कायराना हमले के विरोध में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आतंकियों का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया और हमले में मृत हुए 26 लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। अभाविप गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वीभत्सता को पूरे विश्व ने देखा, विद्यार्थी परिषद इस हमले में शहीद हुए नागरिकों और पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है तथा उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता है।

आतंकियों के स्लीपर सेल पर हो सर्जिकल स्ट्राइक

गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई मंत्री निखिल राय ने कहा कि यह कायरतापूर्ण हमला न केवल देश की एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार है, बल्कि हमारे सुरक्षा बलों और नागरिकों की सुरक्षा को भी चुनौती देता है। अभाविप सरकार से मांग करती है कि आतंकियों और उनके समर्थन करने वालों के विरुद्ध कड़ी और त्वरित कार्रवाई की जाए।प्रदर्शन में विभाग संगठन मंत्री राजवर्धन, शिवेंद्र ध्वज सिंह,दीपांशु त्रिपाठी, रवि गोस्वामी, दीपक पांडेय,हर्षिय मालवीय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

राष्ट्र वंदन समिति के कार्यकर्ताओं का आक्रोश प्रदर्शन

राष्ट्र वंदन समिति के तत्वावधान में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोषों के ऊपर हुए कायराना पूर्ण हमले के विरोध में कार्यकर्ताओं ने आक्रोश प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद विरोधी नारे लगाते हुए सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा और यह भी कहा कि पूरा भारतवर्ष आज सरकार के साथ खड़ा है वह जो भी निर्णय लेंगे इस आतंकवाद को समूल समाप्त करने के लिए उनके सहयोग में समर्थन में सारा भारतवर्ष सारे भारतवासी उनके साथ खड़े होंगे।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्र वंदन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय खेमका, महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी,युवा परिषद के अध्यक्ष देवीलाल ,मातृशक्ति परिषद की उपाध्यक्ष माया गुप्ता, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी, राहुल पांडे, रूपरानी ,रीता शर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, कृतिका ,सुनीता शर्मा, निधि श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, पूजा गुप्ता ,अंकुर सहाय ,अनुराग खेमका, शशिकांत गुप्ता, सूर्य श्रीवास्तव, राहुल यादव, विकास यादव, हर्षदीप सिंह, श्री प्रकाश, संजय श्रीवास्तव, वंदना, मानवी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं जन सामान्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में “पहलगाम नरसंहार” पर उबला आक्रोश, पाकिस्तान पर जबरदस्त कारवाई को लेकर प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो