scriptलंदन के इंस्टाग्राम ब्वॉय फ्रेंड ने युवती के साथ रची यह साजिश, अब युवती लगा रही है थानों के चक्कर | Patrika News
गोरखपुर

लंदन के इंस्टाग्राम ब्वॉय फ्रेंड ने युवती के साथ रची यह साजिश, अब युवती लगा रही है थानों के चक्कर

गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र की एक युवती से 72 हजार रुपये की जालसाजी हो गई। पीड़िता का कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी जो खुद को लंदन का रहने वाला बता रहा था। इस बीच उसने युवती को कुछ गिफ्ट भेजने की जानकारी दी।

गोरखपुरApr 23, 2025 / 04:22 pm

anoop shukla

गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला आया है, यहां कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली युवती इंस्टाग्राम पर लंदन के युवक की फ्रेंडशिप में फंस गई। युवक ने उसे महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर पार्सल डिलीवरी के नाम पर 72 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर युवती ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत की है।
यह भी पढ़ें

यूपी में भोर में तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस की जवाबी कारवाई में दो बदमाशों को लगी गोली, इन चीजों की हुई बरामदगी

लंदन के युवक ने युवती को बनाया जालसाजी का शिकार

जालसाजी की शिकार युवती ने बताया कि उसने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से फ्रेंडशिप हुई, जिसने खुद को लंदन का बताया। युवक ने दावा किया कि उसने 21 अप्रैल को युवती के नाम एक पार्सल भेजा है, जिसमें आईफोन, जेवरात आदि हैं। उसी दिन युवती के पास एक कॉल आया। खुद को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताने वाले शख्स ने डिलीवरी से पहले 72 हजार रुपये मांगे। युवती ने जैसे ही पैसे भेजे, उसके बाद एक और कॉल आया। इस बार कॉल करने वाले ने खुद को कस्टम अधिकारी बता कर हत्या की धमकी दी। इसी बीच फिर एक वीडियो भेजा गया जिसमें एक युवती को पुलिस पीटती नजर आ रही थी। वीडियो भेजकर धमकी दी गई कि अगर दो लाख रुपये और नहीं भेजे तो तुम्हारा भी यही अंजाम होगा। काफी देर तक जब यह सिलसिला चलता रहा तब युवती को खुद के जालसाजी में फंसे होने की जानकारी हुई।

Hindi News / Gorakhpur / लंदन के इंस्टाग्राम ब्वॉय फ्रेंड ने युवती के साथ रची यह साजिश, अब युवती लगा रही है थानों के चक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो