Murder :
पत्नी और सास की किचकिच से परेशान पति फंदे से लटक कर दिया जान
फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची गोरखनाथ थाना पुलिस ने जांच पड़ताल किया। सुमित पहले घर पर मैरिज हाल चलाता था, हाल ही में उसने घर और गोदाम किराए पर देकर उसी आमदनी से परिवार चलाना शुरू किया था। पिता ईश्वरचंद की पहले ही मौत हो चुकी है। वह मां, भाई, पत्नी और बच्चों के साथ मकान के सेकंड फ्लोर पर रहता था।सुमित के पास मिले एक पन्ने का सुसाइड नोट में लिखा है मुझे माफ करना मां… अब और नहीं सह सकता। पत्नी और सास के तानों से तंग आ चुका हूं। अब और सुनने की ताकत नहीं बची। मृतक की शादी छह वर्ष पहले राखी से शादी हुई थी।उसकी दो बेटियों हैं।उसने अपनी दोनों बेटियों की शादी की जिम्मेदारी छोटे भाई को सौंपी है।इसके अलावा व्यापार का लेखा जोखा भी एक कागज में लिख कर भाई के लिए छोड़ा है।
CO गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया-एक युवक ने सुसाइड किया है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की है। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। तहरीर मिलने पर मामले में आगे जांच करेंगे।