scriptमुझे माफ करना मां… अब और नहीं सह सकता, पत्नी और सास से तंग युवक फंदे से झूला | Patrika News
गोरखपुर

मुझे माफ करना मां… अब और नहीं सह सकता, पत्नी और सास से तंग युवक फंदे से झूला

गोरखपुर में घरेलू कलह से परेशान होकर एक व्यापारी ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। मृतक ने इस दौरान सुसाइड नोट भी लिखा जिसमे उसने अपनी पत्नी और सास को जिम्मेदार ठहराया।

गोरखपुरApr 26, 2025 / 09:50 am

anoop shukla

गोरखपुर के गोरखनाथ के सुभाष चंद्र बोस नगर कालोनी में शुक्रवार सुबह एक युवक ने पत्नी से रोज की कलह से त्रस्त होकर फंदा लगाकर जान दे दिया। युवक ने सुसाइड के पहले एक लेटर भी छोड़ा, जिसमें पत्नी और सास को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मृतक की पहचान सुमित चौरसिया के रूप में हुई है। वह घर के हाल में रस्सी से लटकता मिला। घटना के समय उसकी पत्नी राखी ढाई वर्ष और छह माह की दो बेटियों के साथ मायके में थी। सुमित की मां और भाई ने सुबह उसका शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें
Murder :

अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर कोतवाली पहुंच पति

पत्नी और सास की किचकिच से परेशान पति फंदे से लटक कर दिया जान

फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची गोरखनाथ थाना पुलिस ने जांच पड़ताल किया। सुमित पहले घर पर मैरिज हाल चलाता था, हाल ही में उसने घर और गोदाम किराए पर देकर उसी आमदनी से परिवार चलाना शुरू किया था। पिता ईश्वरचंद की पहले ही मौत हो चुकी है। वह मां, भाई, पत्नी और बच्चों के साथ मकान के सेकंड फ्लोर पर रहता था।सुमित के पास मिले एक पन्ने का सुसाइड नोट में लिखा है मुझे माफ करना मां… अब और नहीं सह सकता। पत्नी और सास के तानों से तंग आ चुका हूं। अब और सुनने की ताकत नहीं बची। मृतक की शादी छह वर्ष पहले राखी से शादी हुई थी।उसकी दो बेटियों हैं।उसने अपनी दोनों बेटियों की शादी की जिम्मेदारी छोटे भाई को सौंपी है।इसके अलावा व्यापार का लेखा जोखा भी एक कागज में लिख कर भाई के लिए छोड़ा है।
CO गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया-एक युवक ने सुसाइड किया है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की है। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। तहरीर मिलने पर मामले में आगे जांच करेंगे।

Hindi News / Gorakhpur / मुझे माफ करना मां… अब और नहीं सह सकता, पत्नी और सास से तंग युवक फंदे से झूला

ट्रेंडिंग वीडियो