scriptगोरखपुर में दरोगा और सिपाही पर हमला, उंगलियां और हाथ कटे..बाजार में मचा हड़कंप | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में दरोगा और सिपाही पर हमला, उंगलियां और हाथ कटे..बाजार में मचा हड़कंप

गोरखपुर में पुलिसकर्मियों पर हमले का मामला आया हैं। चौरीचौरा थानाक्षेत्र में हुई इस घटना में एक दरोगा और सिपाही आंशिक रूप से घायल हो गए हैं।

गोरखपुरApr 26, 2025 / 02:27 pm

anoop shukla

गोरखपुर के चौरीचौरा थानाक्षेत्र के भोवापार बाजार ने एक दुकान पर पानी पीने गए एक दरोगा और सिपाही से विवाद के बाद युवक ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया है। इस हमले में दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिसकर्मी थाने आए। जब परिजनों को सूचित किया गया तो पता चला कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
यह भी पढ़ें

ड्यूटी के दौरान टीएसआई का सरकारी वॉकी-टॉकी चोरी, इज्जतनगर पुलिस तलाश में जुटी

सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पर चाकुओं से हमला

सब इंस्पेक्टर मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपने हमराही विजय प्रकाश गुप्ता के साथ कुसुली गांव में तेज धूप व गर्मी के कारण भौवापार बाजार में दुकान पर पानी पीने के लिए रुके। इसी दौरान दुकान पर मौजूद राजेश गुप्ता नामक एक युवक हाथ में चाकू लेकर घुमा रहा था। उसे रोकने गए तो बहस करने लगा। वह अन्य लोगों पर हमला कर रहा था। रोकने गए तो उन्हीं के ऊपर चाकू चला दिया।

जांच पड़ताल के बाद आरोपी निकला मानसिक विक्षिप्त

चाकू से सब इंस्पेक्टर की दो अंगुली और सिपाही का अंगूठा कट गया। घायल एसआई ने थाने पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। सूचना पर गांव के लोग व युवक के परिजनों के साथ थाने पहुंचे और युवक को मेंटल बीमार बताया। इंस्पेक्टर चौरीचौरा वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि गांव के लोग व परिवार ने उसे मानसिक रूप से बीमार बताया। साक्ष्य देखने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में दरोगा और सिपाही पर हमला, उंगलियां और हाथ कटे..बाजार में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो