झील की लहरों के बीच हुई शादी की रस्में
दरअसल, शुक्रवार की रात, 140 बारातियों और घरातियों की मौजूदगी में बिहार के दिव्यांशु और दिल्ली की रेनू ने रामगढ़ ताल झील की लहरों के बीच क्रूज पर सात फेरे लिए। उसके बाद, शादी की सभी रस्में पूरी रात क्रूज पर ही अदा की गईं। जब दिव्यांशु और रेनू सात जन्मों के बंधन में बंध रहे थे, तब झील के बीचो-बीच क्रूज से हो रही आतिशबाजी का दृश्य कुछ ऐसा था कि आधी रात में पूरा आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से सजा हुआ था।
क्रूज पर बारात ले जाने का किया फैसला
दरअसल, पश्चिमी चंपारण बेतिया के रहने वाले रमेश मिश्रा के बेटे दिव्यांशु मिश्रा एक बिजनेसमैन हैं। उनकी शादी दिल्ली की रहने वाली रेनू पांडेय से हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्यांशु और उनकी पत्नी रेनू ने बताया कि उन्होंने गोरखपुर के क्रूज के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी थीं, और यह भी जाना था कि यहां पार्टी और फंक्शन भी आयोजित किए जा सकते हैं। ऐसे में, 7 फरवरी को दोनों ने अपनी शादी के लिए यह तय किया कि वे अपनी शादी लेक क्विन क्रूज पर करेंगे। शादी के लिए बुक कराई थी क्रूज
दिव्यांशु और रेनू ने अपनी शादी के लिए क्रूज की बुकिंग कराई, और क्रूज संचालक ने शादी के आयोजन को खास बनाने के लिए शानदार इंतजाम किए। शुक्रवार की रात दिव्यांशु की बारात रामगढ़ ताल की जेट्टी पर बने क्रूज प्लेटफार्म पर पहुंची, जहां लड़की पक्ष ने पहले से क्रूज पर सवार होकर बारातियों का भव्य स्वागत किया। इसके बाद, क्रूज ताल के बीच में चल पड़ी और दोनों का जयमाल हुआ। इसके बाद, भोजन के बाद शादी की सभी रस्में भी यहीं पूरी की गईं।