बेटे के साथ जा रही मां को नशे में धुत ड्राइवर ने रौंदा
दुर्घटना में मारी गई महिला की पहचान शाहपुर के राप्तीनगर फेज 1 की शैल देवी के रूप में हुई है। दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गई थीं। पुलिस की मदद से उन्हें मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बेटे के साथ वह सामान लेने गई थीं। सड़क पार करते समय खजांची की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
भागते समय कार और दुकान में भिड़ा
एक्सीडेंट करने के बाद कार चालक भागते समय आगे जाकर एक कार को ठोकर मारने के बाद वहीं होम्यो मेडिसिन की दुकान में जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक ने शाहपुर थाने में तहरीर दी है।