scriptगोरखपुर में नशे में धुत ड्राइवर ने महिला को रौंदा, भागते समय दुकान और कार में भिड़ा | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में नशे में धुत ड्राइवर ने महिला को रौंदा, भागते समय दुकान और कार में भिड़ा

नशे में धुत वाहन चालकों की सनक हर रोज जान ले रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा शाहपुर थानाक्षेत्र में हुआ जहां नशेडी ड्राइवर ने सड़क पर जा रही महिला को रौंदा दिया।

गोरखपुरFeb 10, 2025 / 10:41 am

anoop shukla

गोरखपुर में शनिवार की रात दस बजे तेज रफ्तार बेकाबू कार ने जमकर कहर ढाया। पहले तो उसने बेटे के साथ जा रही महिला को ठोकर मारा जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद भागते हुए एक कार और फिर एक दुकान में जाकर बुरी तरह भीड़ गई। लोगों के मुताबिक कार चलाने वाला नशे में बुरी तरह धुत था।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव…बोले, विरासत और संस्कृति को ध्यान में रखकर हो रहा है विकास

बेटे के साथ जा रही मां को नशे में धुत ड्राइवर ने रौंदा

दुर्घटना में मारी गई महिला की पहचान शाहपुर के राप्तीनगर फेज 1 की शैल देवी के रूप में हुई है। दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गई थीं। पुलिस की मदद से उन्हें मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बेटे के साथ वह सामान लेने गई थीं। सड़क पार करते समय खजांची की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

भागते समय कार और दुकान में भिड़ा

एक्सीडेंट करने के बाद कार चालक भागते समय आगे जाकर एक कार को ठोकर मारने के बाद वहीं होम्यो मेडिसिन की दुकान में जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक ने शाहपुर थाने में तहरीर दी है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में नशे में धुत ड्राइवर ने महिला को रौंदा, भागते समय दुकान और कार में भिड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो