scriptगोरखपुर पहुंचे केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव…बोले, विरासत और संस्कृति को ध्यान में रखकर हो रहा है विकास | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव…बोले, विरासत और संस्कृति को ध्यान में रखकर हो रहा है विकास

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को 11:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुचे। वहाँ से वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रांजिट एसी लाउंज में बैठक कर अधिकारियों से स्टेशन निर्माण सम्बंधी जानकारी ली।

गोरखपुरFeb 09, 2025 / 09:36 pm

anoop shukla

गोरखपुर में रविवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।रेल मंत्री ने पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। रेल मंत्री ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन के मॉडल और अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर एयरपोर्ट टर्मिनल के पास नया स्टेशन बनाने के लिए रेलवे व एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश पर साधा निशाना, बोले…करहल और सीसामऊ जीतने पर क्यों नहीं भेंट किए कफ़न

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का लिए जायजा

इसके पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं, रेलवे के बुनियादी ढांचे और आधुनिकीकरण से जुड़े विषयों पर चर्चा की। गोरखपुर रेलवे स्टेशन को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुधारों पर भी विचार किया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस दौरे से गोरखपुर स्टेशन को एक आधुनिक और यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक स्टेशन बनाने में मदद मिलेगी।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव…बोले, विरासत और संस्कृति को ध्यान में रखकर हो रहा है विकास

ट्रेंडिंग वीडियो