मृतक के अंतिम संस्कार के बाद लॉकर में रखा गया था अस्थि कलश
राजघाट थानाक्षेत्र के तुर्कमानपुर में सतीश चंद्र का परिवार रहता है। उनके भतीजे राहुल कुशवाहा की 5 अप्रैल को डोमिनगढ़ में मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद 6 अप्रैल को शव मिला और उसी दिन अंतिम संस्कार हुआ। अगले दिन परिजन गए और अस्थियां ठंडी कर कलश में रखा और नगर निगम की ओर से बनवाए गए लाकर में अस्थि कलश रख दिया गया।
अस्थि कलश लेने गए तो लॉकर खाली मिला, परिजन हुए शॉक्ड
मृतक राहुल के दसवें के पहले परिवार के लोग उनकी अस्थियां विसर्जित करना चाहते थे। भाई अजय कुमार व कुछ अन्य 12 अप्रैल को अस्थियां लेने वहां पहुंचे तो लाकर खुला था और अस्थिकलश गायब था। उन्होंने परिजनों को सूचना दी तो वे भी वहां पहुंच गए। ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी से दरोगा भी मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक खोजबीन के बाद अंत में राजघाट थाने में तहरीर दी गई। जिस कमरे में लॉकर है वहां तैनात गार्ड से पूछताछ की गई वह भी जवाब न दे सका।