scriptगोरखपुर पुलिस कैसे देगी मृतक की आत्मा को शांति, श्मशान घाट में हुई हैरान करने वाली घटना | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर पुलिस कैसे देगी मृतक की आत्मा को शांति, श्मशान घाट में हुई हैरान करने वाली घटना

गोरखपुर शहर के मुक्तिधाम के लाकर से अस्थिकलश गायब होने के बाद परिजन काफी हैरान, परेशान हैं।राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने बताया है कि अभी तक की जांच में यह पता चला है कि एक को नौ नंबर लाॅकर समझकर कोई और गलती से अस्थि कलश लेकर चला गया है।

गोरखपुरApr 15, 2025 / 07:49 pm

anoop shukla

गोरखपुर महानगर स्थित राजघाट मुक्तिधाम पर हुई एक घटना से मृतक के परिजनों में हड़कंप मच गया है। परिजनों के मुताबिक राप्ती नदी के किनारे राजघाट पर स्थित श्मशान घाट मुक्तिधाम के लाकर में रखा अस्थिकलश चोरी हो गया। इस घटना के बाद परिजन चौंक गए। उन्होंने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

Sambhal News: संभल में दरगाह के अंदर चल रहे अस्पताल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, मचा हड़कंप

मृतक के अंतिम संस्कार के बाद लॉकर में रखा गया था अस्थि कलश

राजघाट थानाक्षेत्र के तुर्कमानपुर में सतीश चंद्र का परिवार रहता है। उनके भतीजे राहुल कुशवाहा की 5 अप्रैल को डोमिनगढ़ में मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद 6 अप्रैल को शव मिला और उसी दिन अंतिम संस्कार हुआ। अगले दिन परिजन गए और अस्थियां ठंडी कर कलश में रखा और नगर निगम की ओर से बनवाए गए लाकर में अस्थि कलश रख दिया गया।

अस्थि कलश लेने गए तो लॉकर खाली मिला, परिजन हुए शॉक्ड

मृतक राहुल के दसवें के पहले परिवार के लोग उनकी अस्थियां विसर्जित करना चाहते थे। भाई अजय कुमार व कुछ अन्य 12 अप्रैल को अस्थियां लेने वहां पहुंचे तो लाकर खुला था और अस्थिकलश गायब था। उन्होंने परिजनों को सूचना दी तो वे भी वहां पहुंच गए। ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी से दरोगा भी मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक खोजबीन के बाद अंत में राजघाट थाने में तहरीर दी गई। जिस कमरे में लॉकर है वहां तैनात गार्ड से पूछताछ की गई वह भी जवाब न दे सका।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर पुलिस कैसे देगी मृतक की आत्मा को शांति, श्मशान घाट में हुई हैरान करने वाली घटना

ट्रेंडिंग वीडियो