गोरखपुर के अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र ने बताया कि नए वार्डों में संपत्ति कर के लिए भवनों का सर्वे जारी है। दो वार्डों में सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है। इन्हें जल्द नोटिस दिया जाएगा। कॉमर्शियल भवनों से पहले वसूली पर जोर रहेगा
गोरखपुर•Apr 15, 2025 / 04:24 pm•
anoop shukla
Hindi News / Gorakhpur / नगर निगम में बने नए वार्डों में संपति कर के लिए सर्वे जारी : दुर्गेश मिश्र, अपर नगर आयुक्त