जल जीवन मिशन: केंद्र, प्रदेश की महत्वाकांक्षी 3322.93 करोड़ की योजना, समय पूरा, काम 69% अधूरा
मुकदमे के विवेचक दरोगा ने भी बरती लापरवाही, सस्पेंड
इस मामले में केस दर्ज होने के बाद भी विवेचक द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने की मामला भी सामने आया है। जिसके बाद विवेचक को रहे गोला थाने के दरोगा अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी ने उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि बैंक में फर्जी प्रपत्रों के जरिए गबन का बड़ा मामला है।इन बैंक कर्मियों को भेजा गया जेल
SP साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुशीनगर के अभय तिवारी पुत्र बृजनारायण तिवारी, गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी आशुतोष दुबे उर्फ चंचल दुबे पुत्र सुरेंद्र दुबे, देवरिया के खुखुंदू निवासी संजय गिरि पुत्र श्यामबदन, देवरिया के भलुअनी निवासी जय कुमार पुत्र सुरेंद्र प्रसाद व गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के वारिश अंसारी पुत्र इशरातल अंसारी शामिल हैं। इससे पहले आशिया उर्फ आशा, राजकुमारी देवी, साधना देवी व मोती देवी को भी जेल भेजा जा चुका है।पुलिस इनकी कर रही है तलाश
पांच बैंककर्मियों के जेल जाने के बाद पुलिस अब फरारमालती, रोजी, रेखा, गौतम कुमार श्रीवास्तव, फील्ड स्टाफ कृष्ण गोपाल सिंह, बीसीएम अरुण कुमार, पूर्व शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार, फील्ड स्टाफ संगम गौड़, बीसीएम कृष्ण कुमार व शबनम खातून की तलाश में है।