देवरिया और प्रयागराज के यात्रियों की हुई मौत
मृतका की पहचान प्रयागराज के धूमन गंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी रिंकी सिंह पत्नी अरुण सिंह के रूप में हुई है। हादसे में उनके पुत्र आदर्श सिंह घायल हैं। दूसरे मृतक की पहचान नितेश यादव पुत्र सत्यदेव निवासी परसा नारायनपुर जनपद देवरिया के रूप में हुई, वह किसी काम से प्रयागराज गए थे। दोहरीघाट डीपो की रोडवेज की बस प्रयागराज से गोरखपुर आ रही थी। प्रयागराज से दोहरी घाट डिपो की बस गोरखपुर आ रही थी। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण ड्राइवर को आई नींद की झपकी ही मालूम चल रही है। चालक को आई झपकी, ट्रेलर से भिड़ी रोडवेज बस
बस और ट्रेलर में भीषण भिंडत के बाद मची चीख पुकार सुन आसपास के मौजूद लोग फौरन पुलिस को सूचना दिए और घायलों को एंबुलेंस में लदवा कर जिला अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। सड़क हादसे में मृत महिला अपने बच्चों के साथ गोरखपुर रिश्तेदार के यहां आ रही थी। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया की प्रथम दृष्टया दुर्घटना चालक की झपकी के कारण हुई। रोडवेज प्रशासन से चालक की स्थिति और रूट ड्यूटी की जानकारी मांगी गई है।