कमरा खुलते ही दिखा फंदे से लटकता बेटा, मां और बहन ने भी खाया जहर
दिल दहला देने वाली यह घटना हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के कुचडेहरी की है। इस गांव का मोहित कन्नौजिया मुंबई में काम करता है, कुछ दिनों पहले ही वह घर आया था।बुधवार को वह अपनी मां कौशिल्या और बहन सुप्रिया के साथ हरपुर जा रहा था। रास्ते में किसी बात को लेकर उसकी मां से कहासुनी हो गई। इसके बाद मोहित वापस घर लौट आया और कमरे में जाकर फंदे से लटक कर जान दे दिया लगा ली। जब मां और बहन दवा लेकर घर वापस लौटीं, तो उन्होंने मोहित को फंदे से लटका हुआ देखा। यह देख दोनों बदहवास होकर जहरीला पदार्थ खा लीं
बहन और मां की भी हुई मौत
घर में चीख पुकार सुन ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दिए। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं मां-बेटी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने सुप्रिया को मृत घोषित कर दिया। जबकि, मां कौशिल्या की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। उनका बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मोहित के पिता अंगद कन्नौजिया की कई साल पहले मौत हो चुकी थी। घटना के बाद टोले में भी सन्नाटा पसरा हुआ है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी सुसाइड की असल वजह की पुष्टि नहीं हो सकी है।